Priyanka chopra hollywood movie love again trailer release starring sam heughan celine dion and nick jonas in cameo fan reac on social media

नई दिल्ली: ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की फिल्म ‘लव अगेन’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. प्रियंका के साथ ही फिल्म में सैम ह्यूगन (Sam Heughan) और सेलीन डायोन (Celine Dion) अहम किरदारों में नजर आएंगे. इसके साथ ही निक जोनस (Nick Jonas) ने भी इस फिल्म में कैमियो किया है.
प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपनी मोस्ट अवेटेड रोमांटिक फिल्म ‘लव अगेन’ का ट्रेलर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. फिल्म में प्रियंका के किरदार का नाम मीरा है, जिसके मंगेतर का निधन हो चुका है, लेकिन 2 साल के बाद भी वह इससे आगे नहीं बढ़ पा रही है. प्रियंका चोपड़ा अपने टैलेंट का डंका बॉलीवुड के बाद अब हॉलीवुड में बजा रही हैं. अब वह ग्लोबल स्टार बन चुकी हैं. काफी समय से एक्टिंग से दूर प्रियंका को इस फिल्म में देखकर फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं और उनकी फिल्म लव अगेन के ट्रेलर पर भी खूब रिएक्टर कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Entertainment news., Nick Jonas, Priyanka Chopra
FIRST PUBLISHED : February 15, 2023, 17:51 IST
#Priyanka #chopra #hollywood #movie #love #trailer #release #starring #sam #heughan #celine #dion #nick #jonas #cameo #fan #reac #social #media