बिज़नेस

Gold Prices Rises At Record High Of 73750 Rupees Per 10 Gram Due To Global Tension

[ad_1]

Gold Prices Today: सोने की कीमतों में तेजी तो पहले से ही जारी थी अब वैश्विक तनाव के चलते भी सोने की कीमतें बढ़ने लगी है. मंगलवार 16 अप्रैल 2024 को दिल्ली एनसीआर के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें अपने रिकॉर्ड हाई 73,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंची है. इससे पहले रिकॉर्ड हाई कीमत 73,300 रुपये रही थी जो 12 अप्रैल को सर्राफा बाजार में देखने को मिली थी. 

ईरान और इजरायल के बीच तनाव बढ़ने के बीच मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतें नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली एनसीआर में सोने की कीमतें 700 रुपये के उछाल के साथ 73,750 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई. सोमवार को 73,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर सोना बंद हुआ था. चांदी की कीमत 800 रुपये के उछाल के साथ 86,500 रुपये प्रति किलोग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई. 

सोने और चांदी की कीमतों में उछाल पर एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटी रिसर्च एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा, विदेशी बाजारों से सकारात्मक संकेत को देखते हुए दिल्ली के बाजारों में सोने की कीमत 73,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही है, जो पिछले बंद भाव से 700 रुपये ज्यादा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स में सोना 2,370 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा जो पिछले बंद भाव से 15 डॉलर अधिक है. 

जानकारों का कहना है कि इजरायल पर ईरान के हमले के बाद निवेशक सुरक्षित एसेट क्लास में निवेश को तरजीह दे रहे हैं. इसलिए सोने की डिमांड बढ़ गई है जिससे सोने की कीमतों में तेजी देखी जा रही है. एमसीएक्स पर सोना 72,626 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था जो दिन में 72,927 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्चस्तर पर पहुंच गया था. 

ग्लोबल इंवेस्टमेंट फर्म गोल्डमैन सैक्स ने अपने रिसर्च रिपोर्ट में कहा है कि इंटरनेशनल मार्केट में सोना मौजूदा वर्ष के आखिर तक 2700 डॉलर प्रति औंस तक जा सकता है. यानि आने वाले दिनों में सोने में और भी तेजी के आसार है. 

ये भी पढ़ें 

बीजेपी-कांग्रेस के घोषणा पत्र पर बोली UBS, मौजूदा पॉलिसी बनाम लोकलुभावन वादों के बीच है मुकाबला

#Gold #Prices #Rises #Record #High #Rupees #Gram #Due #Global #Tension

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button