भारत

FIR lodged against Union Minister Shobha Karandlaje for remarks linking Tamil Nadu with Bengaluru Rameshwaram cafe blast

[ad_1]

FIR Against Shobha Karandlaje In Tamil Nadu: कर्नाटक के बेंगलुरु में रामेश्वरम कैफे में हुए ब्लास्ट को तमिलनाडु से जोड़कर बयानबाजी करने वाली केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज हुई है. कर्नाटक से आने वाली बीजेपी नेता शोभा करंदलाजे के खिलाफ बुधवार (20 मार्च) को मदुरई में तमिलनाडु पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज की गई. उन्होंने कहा था कि तमिलनाडु के लोग जाकर बेंगलुरु में ब्लास्ट करते हैं. इस पर विवाद छिड़ गया था, जिसके बाद उन्होंने माफी भी मांग ली थी.

बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में 1 मार्च को बम धमाका हुआ था. इस बीच 19 मार्च को बेंगलुरु में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा था कि रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट में इन लोगों ने तमिलनाडु से ट्रेनिंग ली थी और यहां बम प्लांट किए थे.

#FIR #lodged #Union #Minister #Shobha #Karandlaje #remarks #linking #Tamil #Nadu #Bengaluru #Rameshwaram #cafe #blast

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button