Parliament Budget Session 2023 Nirmala Sitharaman Chi Chi Nellie Massacre. Mamata Banerjee Indira Gandhi Lok Sabha

Parliament Budget Session: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने शुक्रवार (10 फरवरी) को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने नेली नरसंहार (1983 Nellie massacre) को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जिक्र कर कांग्रेस को घेरा.
केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारामन ने लोकसभा में शुक्रवार (10 फरवरी) को बजट पर हो रही चर्चा के दौरान कहा, ”बजट में काफी फंड दिया गया था, लेकिन इसके बाद भी असम के नेली में नरसंहार एक वर्ग के खिलाफ हुआ. यह कैसे हुआ. क्या कांग्रेस जवाब देगी?” उन्होंने साथ ही 1984 में हुए दंगे का भी संदर्भ दिया.” सीतारामन ने यह बात उस सवाल में कही जिसमें आरोप लगाया जा रहा कि बजट में सबको बराबर रूप से पैसा नहीं दिया गया.
ममता बनर्जी का क्यों किया जिक्र
निर्मला सीतारामन ने सदन में कहा कि नेली नरसंहार में क्या हुआ. इसको लेकर कांग्रेस की आलोचना वैसे ही करनी चाहिए है जैसे कि सीएम ममता बनर्जी की छी… छी.. वाली कविता है. बता दें कि बनर्जी ने छी… छी.. वाली टिप्पणी 2019 में सीएए को लेकर बीजेपी के खिलाफ ही की थीं.
‘धोना चाहिए’
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा कि कांग्रेस को भ्रष्टाचार को लेकर बोलना चाहिए. उन्हें तो अपना मुंह डेटॉल से धोना चाहिए. साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पिछले साल के बजट की कुछ लाइन पढ़ने पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए. खैर गलती किसी से भी हो सकती है.
इंदिरा गांधी का पीएम मोदी ने भी किया जिक्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (9 फरवरी) को राज्यसभा में कहा था कि हम पर राज्य सरकार को परेशान करने का आरोप लगाते हैं, लेकिन इंदिरा गांधी ने अनुच्छेद 356 का गलत इस्तेमाल कर राज्य सरकार गिराई. दरअसल विपक्षी दल केंद्र सरकार पर ईडी और सीबीआई के दुरुपयोग का आरोप लगा रहे थे.
ये भी पढ़ें- Budget Session 2023: ‘संसद से परे किसी को अधिकार नहीं…’, कांग्रेस सांसद के निलंबन पर बोले सभापति जगदीप धनखड़
#Parliament #Budget #Session #Nirmala #Sitharaman #Chi #Chi #Nellie #Massacre #Mamata #Banerjee #Indira #Gandhi #Lok #Sabha