बिज़नेस

UPI Update: बिना स्कैन किए भी होगा यूपीआई से पेमेंट, जल्द आ रहा है नया फीचर, जानें किन्हें मिलेगी सुविधा और कैसे करेगा काम?

[ad_1]

<p>यूपीआई लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन चुका है. लोग छोटी-छोटी खरीदारी करने से लेकर बड़े-बड़े पेमेंट तक यूपीआई से करने लग गए हैं. इसने न सिर्फ कैश पर लोगों की निर्भरता कम की है, बल्कि पेमेंट के प्रोसेस को एकदम सरल बना दिया है. अब यूपीआई में जल्दी ही एक नया फीचर आने वाला है, जो पेमेंट करने के लिए स्कैन करने या नंबर डालने की जरूरत भी समाप्त कर देगा.</p>
<h3>इन सभी ऐप पर मिलेगी सुविधा</h3>
<p>बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार, यूपीआई यूजर्स को जल्दी ही टैप एंड पे फीचर का लाभ मिल सकता है. इसमें पेमेंट करने के लिए यूजर को यूपीआई क्यूआर कोड स्कैन नहीं करना पड़ेगा, न ही उन्हें मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट नंबर या यूपीआई आईडी की जरूरत पड़ेगी. इसका लाभ तमाम वे यूजर उठा सकेंगे, जो अभी भीम, जीपे, पेटीएम, फोनपे या किसी अन्य यूपीआई ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं.</p>
<h3>31 जनवरी से हो सकती है शुरुआत</h3>
<p>रिपोर्ट के अनुसार, इस फीचर की शुरुआत अगले साल 31 जनवरी से हो सकती है. यूपीआई टैप एंड पे को सितंबर 2023 में लॉन्च किया गया था, लेकिन इसे सभी यूजर के लिए अभी लाइव नहीं किया गया है. इस फीचर को यूपीआई पेमेंट के एक अतिरिक्त तरीके के रूप में लाया जा रहा है, जैसे पहले से स्कैन एंड पे या पे टू कॉन्टैक्ट्स जैसे ऑप्शन उपलब्ध हैं.</p>
<h3>ऐसे लोगों को नहीं मिलेगा लाभ</h3>
<p>इस फीचर का लाभ सभी यूजर नहीं उठा पाएंगे. यूपीआई टैप एंड पे फीचर सारे यूपीआई ऐप पर बाय डिफॉल्ट मिलेगा, लेकिन यह फीचर सिर्फ उन्हीं डिवाइस को सपोर्ट करेगा, जिनमें एनएफसी की सुविधा होगी. इसके तहत पेमेंट करने के लिए जैसे अभी रिसीवर के क्यूआर कोड को स्कैन करते हैं, वैसे ही सिर्फ रिसीवर के डिवाइस पर अपना डिवाइस टैप करना होगा. इतना करते ही रिसीवर की यूपीआई आइडी खुद फेच हो जाएगी और फिर आप पेमेंट कर पाएंगे.</p>
<h3>इस तरह से होगा &lsquo;टैप एंड पे&rsquo; से पेमेंट:</h3>
<ol>
<li><strong>अपने यूपीआई ऐप को ओपन करें.</strong></li>
<li><strong>टैप एंड पे आइकॉन पर क्लिक करें.</strong></li>
<li><strong>अमाउंट एंटर करें.</strong></li>
<li><strong>रिसीवर डिवाइस पर अपने डिवाइस को टैप करें.</strong></li>
<li><strong>पिन मांगने पर डालें और एंटर करें.</strong></li>
</ol>
<p>इतना करते ही पेमेंट सक्सेसफुल हो जाएगा. ये ठीक उसी तरह काम करेगा, जैसे अभी स्कैन एंड पे करता है. बस अंतर इतना है कि स्कैन एंड पे में स्कैन करने की जरूरत होती है, टैप एंड पे में टैप करने की जरूरत होगी. यूपीआई पेमेंट की लिमिट की व्यवस्था पहले की तरह रहेगी.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="200 लाख करोड़ के पार निकल गया भारत का बॉन्ड बाजार, 2024 में कैसा रहेगा हाल!" href="https://www.abplive.com/business/yearender-indian-bond-market-crosses-200-lakh-crore-this-year-outlook-for-ahead-2571623" target="_blank" rel="noopener">200 लाख करोड़ के पार निकल गया भारत का बॉन्ड बाजार, 2024 में कैसा रहेगा हाल!</a></strong></p>
#UPI #Update #बन #सकन #कए #भ #हग #यपआई #स #पमट #जलद #आ #रह #ह #नय #फचर #जन #कनह #मलग #सवध #और #कस #करग #कम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button