बिज़नेस

Stock Market Opening today on week note Sensex below 73K and Nifty slips nearly 150 points

[ad_1]

Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी का सिलसिला जारी है और आज भी स्टॉक मार्केट गिरावट के साथ खुला है. सेंसेक्स-निफ्टी बड़ी कमजोरी के साथ खुले हैं और 1200 शेयर गिरावट के साथ तो 300 शेयर ही सिर्फ तेजी पर हैं. बैंक निफ्टी में करीब 450 अंकों की गिरावट के चलते बाजार को सपोर्ट नहीं मिल पा रहा है.

कैसे खुले आज बाजार

बीएसई का सेंसेक्स 507.64 अंकों या 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 72,892 पर जाकर खुला है और एनएसई का निफ्टी 147.20 अंकों या 0.66 फीसदी की कमजोरी के साथ 22,125 के लेवल पर ओपन हुआ है. 

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

सेंसेक्स के 30 में से 10 शेयरों में ही मजबूती देखी जा रही है और 20 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. चढ़ने वाले शेयरों में टाटा स्टील टॉप गेनर है और इसके साथ मारुति सुजुकी, टाइटन, एमएंडएम, नेस्ले और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. गिरने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक 1.48 फीसदी टूटा है बजाज फाइनेंस 1.26 फीसदी नीचे है. इंफोसिस 1.25 फीसदी तो बजाज फिनसर्व 1.07 फीसदी फिसले हैं. कोटक महिंद्रा बैंक 1.06 फीसदी कमजोर है और आईसीआईसीआई बैंक 0.95 फीसदी की गिरावट पर ट्रेड कर रहा है

NSE निफ्टी के शेयरों की तस्वीर

एनएसई निफ्टी के 50 में से 22 शेयरों में बढ़त दर्ज की जा रही है और 28 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. ओएनजीसी टॉप गेनर है और 1.43 फीसदी की बढ़त पर है. इसके साथ आयशर मोटर्स, मारुति सुजुकी, हीरो मोटोकॉर्प और कोल इंडिया के शेयरों में तेजी देखी जा रही है.

बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन

बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन घटकर 394.44 लाख करोड़ रुपये तक आ चुका है जबकि बाजार के शीर्ष स्तर पर जाने के बाद ये 402 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा हो गया था. बीएसई पर 2781 स्टॉक्स में ट्रेड हो रहा है और 1779 शेयरों में तेजी देखी जा रही है. आज 907 शेयर गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं और 95 शेयर बिना बदलाव के साथ ट्रेड कर रहे हैं. 84 शेयरों पर अपर सर्किट लगा हुआ है और 41 शेयरों पर लोअर सर्किट लगा हुआ है.

ये भी पढ़ें

सरकार ने दिया झटका, पेट्रोलियम क्रूड पर विंडफॉल टैक्स बढ़ाकर 9600 रुपये किया

#Stock #Market #Opening #today #week #note #Sensex #73K #Nifty #slips #points

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button