बिज़नेस

Stock Market Closing Today Is In Lower Zone Sensex Below 60700 Level Bank Nifty Up And Nifty Slips

[ad_1]

Stock Market Closing: शेयर बाजार (Stock Market) में आज गिरावट के साथ ही कारोबार की क्लोजिंग हुई है. सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex and Nifty) को दिन-भर लगभग लाल दायरे में ही कारोबार करता देखा गया. आज शेयर बाजार बंद होते समय बैंक निफ्टी बमुश्किल हरे निशान में आया और 5 अंक चढ़कर 41,559 के लेवल पर बंद हुआ है.

किन स्तरों पर बंद हुआ बाजार

आज शेयर बाजार की क्लोजिंग में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 123.52 अंक यानी 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 60,682.70 पर बंद हुआ है. इसके अलावा एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 36.95 अंक यानी 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 17,856.50  पर बंद हुआ है. 

सेंसेक्स और निफ्टी के शेयरों का हाल

सेंसेक्स और निफ्टी में आज गिरावट हावी रही है. सेंसेक्स के 30 में से 12 शेयरों में ही तेजी रही और 18 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. वहीं निफ्टी के 50 में से 23 शेयरों में तेजी रही और 27 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है.

आज के चढ़ने वाले शेयर 

आज के चढ़ने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, भारती आरटीएल,  HDFC बैंक, SBI, अल्ट्राटेक सीमेंट, HDFC, टाइटन, मारुति, बजाज फिनसर्व और टेक महिंद्रा के शेयरों में आज तेजी देखी जा रही है.  

paisa reels

आज के गिरने वाले शेयर 

नेस्ले इंडिया, सनफार्मा, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, टीसीएस, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनी​लिवर, एशियन पेंट, NTPC,एमएंडएम, विप्रो, इंफोसिस, रिलायंस, आईटीसी, ICICI बैंक, टाटा स्टील और एचसीएल टेक के शेयरों में आज गिरावट देखी जा रही है.

कैसी रही आज के सेक्टोरल इंडेक्स की तस्वीर

ऑटो, बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, मीडिया, पीएसयू बैंक, फॉर्मा, रियल एस्टेट, हेल्थकेयर इंडेक्स, कंज्यूमर्स ड्यूराब्लेस सेक्टर्स में तेजी देखी गई है. वहीं दूसरी ओर ऑयल एंड गैस, मेटल, आईटी, एफएमसीजी सेक्टर्स ने गिरावट दर्ज की है.

ये भी पढ़ें 

Stock Market Closing: शेयर बाजार की गिरावट पर क्लोजिंग, सेंसेक्स 60,682 पर तो निफ्टी 17900 के नीचे बंद

#Stock #Market #Closing #Today #Zone #Sensex #Level #Bank #Nifty #Nifty #Slips

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button