बिज़नेस

Gold Silver Rates Are Up Again In MCX And Retail Market Know Latest Rates

[ad_1]

Gold Silver Rates: सोना और चांदी के दाम आज हल्की तेजी पर बने हुए हैं और इन कीमती मेटल्स के लिए आज अच्छा माहौल बना हुआ है. सोने के दाम हालांकि बहुत ज्यादा ऊपर नहीं हैं और चांदी भी मामूली उछाल के साथ कारोबार कर रही है. ग्लोबल बाजार में सोना जहां गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है वहीं चांदी में मजबूती देखी जा रही है. अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में इजाफा करने की संभावना से डॉलर के दाम ऊपर जा रहे हैं और सांकेतिक रूप से इसका असर कीमती मेटल्स जैसे सोना-चांदी के दाम पर खासतौर से देखे जा रहे हैं.

कैसे हैं आज सोने के दाम

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना आज 67 रुपये या 0.11 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 58540 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. इसके नीचे में दाम देखें तो ये 58410 रुपये तक गिरा था और ऊपरी स्तर पर 58638 रुपये तक पहुंचा था. सोने के ये दाम इसके अगस्त वायदा के लिए हैं.

एमसीएक्स पर चांदी चमकी

एमसीएक्स पर चांदी के दाम आज 109 रुपये या 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 71466 रुपये प्रति किलो तक आ चुके हैं. इसके ये दाम सितंबर वायदा के लिए हैं. आज नीचे में चांदी के दाम 71201 रुपये तक गए थे और ऊपर में 71472 रुपये तक उछले थे. 

ग्लोबल बाजार में गोल्ड और सिल्वर के रेट्स

कॉमेक्स पर आज गोल्ड के रेट तो गिरे हैं और चांदी के दाम बढ़त के साथ दिखाई दे रहे हैं. कॉमैक्स गोल्ड 0.35 डॉलर प्रति औंस की गिरावट के बाद 1,926.75 डॉलर पर आ चुके हैं. वहीं चमकीली मेटल सिल्वर के रेट्स में मजबूती देखी जा रही है. कॉमैक्स पर सिल्वर 0.05 फीसदी की हल्की तेजी के साथ 23.413 डॉलर प्रति औंस पर बनी हुई है.

देश के रिटेल बाजार में सोने के लेटेस्ट रेट्स

दिल्ली- 100 रुपये की बढ़त के साथ सोना 59,320 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है.
मुंबई- 100 रुपये की बढ़त के साथ सोना 59,160 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है.
कोलकाता- 100 रुपये की बढ़त के साथ सोना 59,160 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है.
चेन्नई- बिना किसी बदलाव के सोना 59,560 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है.

ये भी पढ़ें

Rice Prices: चावल के दाम बढ़ने के खतरे से खाने की थाली होगी महंगी, इस वजह से बढ़ सकते हैं रेट्स

#Gold #Silver #Rates #MCX #Retail #Market #Latest #Rates

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button