Zomato Good News CEO Deepinder Goyal Posts 800 New Vacancies In India | Zomato Jobs: छंटनी के बीच इस कंपनी ने दी खुशखबरी, सीईओ ने कहा

Zomato CEO Deepinder Goyal Jobs : देश और दुनिया में इन दिनों बड़ी-बड़ी कंपनियों में कर्मचारियों को नौकरी से बाहर निकाला जा रहा है. वही दूसरी ओर भारत में फ़ूड डिलीवरी करने वाली जोमैटो (Zomato) कंपनी ने खुशखबरी दी है. जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल (Zomato CEO Deepinder Goyal) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म लिंक्डइन पोस्ट (Linkedin) पर नौकरी देने का खुलासा किया है. दीपिंदर गोयल ने कहा कि, कंपनी में अलग-अलग भूमिकाओं के लिए 800 पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं. उन्होंने लिखा कि ‘हमारे पास 24*7 के लिए काम है…आप इसके लिए सीधा मुझे रिज्यूमे भेजें..जानिए क्या है नया अपडेट…
5 भूमिकाओं के लिए 800 वैकेंसी
लिंक्डइन पर Zomato के संस्थापक और सीईओ दीपिंदर गोयल ने नई भर्ती का एलान कर दिया है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि, Zomato में 5 भूमिकाओं के लिए करीब 800 पद की वैकेंसी निकली है. अगर आप इनमें से किसी भी भूमिका के लिए किसी अच्छे व्यक्ति को जानते हैं, तो उन्हें संपर्क करने की सलाह दें. कंपनी में ग्रोथ मैनेजर, Product ‘Owner’, Chief of Staff to CEO, Generalist और साफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर की पोस्ट शामिल की गई है.
https://www.linkedin.com/posts/deepigoyal_hello-everyone-we-have-about-800-positions-activity-7023212334139551744-C6WP?utm_source=li_share&utm_content=feedcontent&utm_medium=g_dt_web&utm_campaign=copy
सीईओ ने कहा, सीधा मुझे रिज्यूमे भेजें
संस्थापक दीपिंदर गोयल ने Zomato के लिए नई भर्ती में 5 तरह के जॉब ऑफर किए हैं. उन्होंने कहा अगर Zomato के इस पोस्ट के लिए आप योग्य हैं, तो फिर अपना रिज्यू [email protected] पर मेल कर सकते हैं. दीपिंदर गोयल का कहना है योग्य लोगों को वो अपनी टीम में जोड़ना चाहते हैं.
‘चीफ ऑफ स्टाफ टू सीईओ’ पद के लिए जॉब
ज़ोमैटो के संस्थापक दीपिंदर गोयल ने कंपनी में नौकरी की रिक्तियों की एक बड़ी संख्या पोस्ट की है. ‘चीफ ऑफ स्टाफ टू सीईओ (Chief of Staff to CEO)’ शीर्षक वाली एक विशेष भूमिका के लिए, विज्ञापन जारी कर दिया है. इसमें लिखा है कि “हमारे सीईओ (ज़ोमैटो, ब्लिंकिट, हाइपरप्योर) में से एक के स्टाफ के प्रमुख के रूप में मिनी-सीईओ से कम नहीं होंगे.
पिछले साल हुई थी छंटनी
मालूम हो कि पिछले साल 2022 नवंबर में ज़ोमैटो ने कर्मचारियों की छंटनी शुरू की थी. तब फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म की लागत में कटौती और लाभदायक बनने के लिए ऐसा किया गया था. इस मामले में उत्पाद, तकनीक, कैटलॉग और मार्केटिंग जैसे कार्यों में लगभग 100 कर्मचारी प्रभावित हुए, हालांकि आपूर्ति श्रृंखला के लोग प्रभावित नहीं हुए थे.
कंपनी ने दी सफाई
इस बारे में कंपनी प्रवक्ता का कहना ने कहा कि स्विगी, जो खाद्य और किराने के वितरण बाजार में ज़ोमैटो की प्रमुख प्रतियोगी है, उसने पिछले सप्ताह 380 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है. भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम को हिलाकर रख दिया है.
ये भी पढ़ें – Spotify Layoffs: अब म्यूजिक स्ट्रीमिंग की इस दिग्गज कंपनी में होगी कर्मचारियों की छंटनी, जानिए क्या है कारण
#Zomato #Good #News #CEO #Deepinder #Goyal #Posts #Vacancies #India #Zomato #Jobs #छटन #क #बच #इस #कपन #न #द #खशखबर #सईओ #न #कह