बिज़नेस

Yahoo To Layoff 1600 Employees In Near Future Global Recession Is Not A Reason


Yahoo Layoffs 2023: दुनियाभर में बड़ी कंपनियों में छंटनी का सिलसिला (Layoffs 2023) जारी है. अब इस लिस्ट में बड़ी टेक कंपनी याहू (Yahoo) का नाम भी जुड़ गया है. कंपनी ने अपने कुल वर्कफोर्ट के 20 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी (Yahoo Layoffs) का फैसला किया है. इस फैसले का असर कम से कम 1,600 कर्मचारियों पर पड़ेगा. गुरुवार को कंपनी ने अपने 12 फीसदी कर्मचारियों को मेल करके जानकारी दी है कि दिन खत्म होने तक कम से कम 12 फीसदी यानी 1,000 कर्मचारियों की छंटनी की जाएंगी. वहीं बाकी बचे 8 फीसदी कर्मचारी यानी 600 लोगों को अगले 6 महीने में निकाला जाएगा.

कुल 1600 कर्मचारियों की नौकरी पर लटकी तलवार

याहू ने यह साफ कर दिया है कि वह अपने कुल वर्कफोर्स के 20 फीसदी लोगों की छंटनी करेगा. ऐसे में कुल 1,600 लोगों की नौकरी पर इसकी सीधा असर पड़ेगा. वहीं याहू के टेक कर्मचारियों में से करीब 50 फीसदी से अधिक लोगों पर इस छंटनी का प्रभाव पड़ेगा. इस छंटनी के Yahoo के CEO Jim Lanzone ने एक इंटरव्यू में कहा था कि यह छंटनी वैश्विक मंदी (Global Recession)  के कारण नहीं की जा रही है बल्कि याहू के नुकसान यूनिट्स की भरपाई के लिए की जा रही है.

Disney ने 7,000 कर्मचारियों को दिखाया बाहर का सास्ता

Yahoo के अलावा बड़ी मनोरंजन कंपनी डिजनी (Disney Layoffs 2023) ने भी अपने 7,000 कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया है. इस छंटनी का ऐलान कंपनी के सीईओ  बॉब इगर ने किया है. उन्होंवे पिछले ही साल दिसंबर नृमें कंपनी के सीईओ पद को संभाला है. इसके अलावा आर्थिक मंदी के कारण कई बड़ी कंपनियों जैसे मेटा (फेसबुक औऱ इंस्टाग्राम), अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट, सैप, ओएलएक्स व कुछ अन्य बड़ी कंपनियों ने अपने यहां बड़े स्तर पर स्टाफ को नौकरी से निकाला है.

ये भी पढ़ें-

paisa reels

Valentine’s Day 2023: वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को दें ये खास फाइनेंशियल गिफ्ट्स, नहीं होगी पैसों कमी!

#Yahoo #Layoff #Employees #Future #Global #Recession #Reason

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button