Wipro Layoffs Again IT Firm Cut Jobs Of These Employees Know Details

IT Firm Wipro Layoffs: भारत समेत ग्लोबल स्तर पर आईटी सेक्टर छंटनी जारी है. आए दिन कोई न कोई कंपनी लोगों को नौकरी से निकाल रही है. पिछले साल से ज्यादा इस साल कर्मचारियों को इस अवधि के दौरान निकाला जा चुका है. अब एक और आईटी दिग्गज कंपनी विप्रो इस लिस्ट में दोबारा शामिल होने जा रही है.
विप्रो ने करीब 120 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है. इस छंटनी का असर भारत में नहीं है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका के 120 कर्मचारियों की नौकरी चली गई है. नौकरी से निकालने का फैसला कंपनी ने व्यवसायिक अवश्यकताओं को पूरा करने के लिए लिया है.
किन कर्मचारियों की गई नौकरी
आईटी दिग्गज कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है कि नौकरी जाने वालों में 100 से ज्यादा प्रोसेसिंग एजेंट हैं. एक टीम लीडर और टीम मैनेजर को भी हटा दिया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि ये छंटनी केवल एक खास क्षेत्र में की गई है, जिसका असर बाकी अमेरिकी कर्मचारियों पर नहीं पड़ेगा.
कब निकाले जाएंगे ये कर्मचारी
रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी बाकी कर्मचारियों में से छंटनी के बारे में नहीं सोच रही है. मई के दौरान ही इन कर्मचारियों की छंटनी शुरू होगी. अभी इन्हें नोटिस पीरियड सर्व करना होगा. कंपनी इस दौरान सैलरी और अन्य चीजों का भुगतान करेगी.
आधी सैलरी पर नौकरी ज्वाइंन करने का ऑफर
कंपनी ने हाल ही में फ्रेशर की सैलरी में कटौती करके आधी कर दी थी और इन्हें आधी सैलरी पर ही नौकरी ज्वाइंन करने के लिए कहा था. बेंगलुरु में स्थित मुख्यालय के लिए जिन कर्मचारियों को 6.5 लाख रुपये सालाना सैलरी का ऑफर दिया गया था. बाद में इन्हें 3.5 लाख रुपये की सालाना सैलरी पर कंपनी ज्वाइंन करने का ऑफर दिया था.
ये भी पढ़े
New Vs Old House: खरीद रहे हैं पुराना घर तो पहले जान लें कब तक टिकेगा कंस्ट्रक्शन, ऐसे करें पता
#Wipro #Layoffs #Firm #Cut #Jobs #Employees #Details