मनोरंजन

While kareena kapoor said if you dont like the film no need to come in theaters now changed her opinion read what she said – कभी करीना कपूर ने कहा था फिल्म पसंद ना हो तो थिएटर मत आइये, अब पठान हिट हुई तो बोलीं

[ad_1]

मुंबई. करीना कपूर इन दिनों मावर्ल्स के प्रोजेक्ट वेस्टलेंडर्स की डबिंग में व्यस्त हैं. करीना कपूर इस फिल्म में ब्लैक विडो के किरदार को हिंदी में आवाज देंगी. साथ ही इस फिल्म में करीना कपूर के पति सैफ अली खान स्टार लॉर्ड के किरदार के डायलॉग्स हिंदी में डब कर रहे हैं. करीना कपूर करीब 2 दशकों से बॉलीवुड में काम कर रही हैं. करीना कपूर ने हिंदी फिल्मों का सुनहरा दौर देखा और कोरोना के बाद दर्शकों की वाट देखते खाली थिएटर्स का भी दौर देखा है.

मार्वल्स के प्रोजेक्ट वेस्टलेंडर्स के प्रोग्राम के मौके पर करीना कपूर ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि अब लोग सिनेमा में जाकर काफी खुश हैं. अगर फिल्म की कहानी अच्छी है तो लोग उसे जरूर पसंद करते हैं. लेकिन करीना कपूर के तेवर बदले-बदले नजर आ रहे हैं. इससे पहले करीना कपूर बायकॉट ट्रेंड्स को लेकर भी अपनी राय दे चुकी हैं. लाल सिंह चड्ढा के रिलीज के समय करीना कपूर को भी काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था.

बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी करीना कपूर की फिल्म

आमिर खान और करीना कपूर स्टारर फिल्म लाल सिंह चड्ढा सिनेमाघरों में फ्लॉप रही थी. हालांकि फिल्म ने नेटफ्लिक्स पर अच्छा प्रदर्शन किया है. इस फिल्म के रिलीज से पहले भी सोशल मीडिया पर काफी बायकॉट ट्रेंड्स देखने को मिले थे. इस ट्रेंड्स से तंग आकर करीना कपूर ने ट्रोलर्स को भी 2 टूक जवाब दिया था. करीना कपूर ने कहा था कि अगर आपको हमारी फिल्म पसंद नहीं है तो थिएटर्स मत आइये, कोई जोर जबरदस्ती नहीं है.

मार्वल के ईवेंट में पहुंची थी करीना कपूर

हाल ही में मार्वल के ईवेंट में पहुंची करीना कपूर ने कहा, ‘लोगों को एंटरटेनमेंट चाहिए. दर्शक अच्छा सिनेमा देखना चाहते हैं. अच्छी कहानी के साथ दर्शक केवल मनोरंजन की अपेक्षा रखते हैं. अब कोरोना काल खत्म होने के बाद लोग थिएटर्स में जाने की रुचि दिखा रहे हैं.’ करीना कपूर ने कहा कि ‘आज के दौर में चीजें तेजी से बदल रही हैं. हम राइटर्स की एक नई फसल को देख रहे हैं. जो कई शानदार और अनोखी कहानियों पर काम करते हैं. ये काफी शानदार है क्योंकि आखिरकार कंटेंट ही किंग है. हमें ये तलाशने की जरूरत है कि लोग क्या पसंद करते हैं. हमें नई कहानियों की जरूरत है. कई तरह के प्रयोग किए जा रहे हैं. इससे मुझे लगता है कि इंडस्ट्री सही दिशा में बढ़ रही है.’

Tags: Bollywood news, Kareena kapoor

#kareena #kapoor #dont #film #theaters #changed #opinion #read #कभ #करन #कपर #न #कह #थ #फलम #पसद #न #ह #त #थएटर #मत #आइय #अब #पठन #हट #हई #त #बल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button