When Zoya Akhtar Scolded Amitabh Bachchan On Reaching Late On Lakshya Movie Shooting Revealed Anurag Kashyap

Zoya Akhtar Angry On Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन को फिल्म इंडस्ट्री का शहनशाह कहा जाता है. अमिताभ बच्चन की फिल्में सुपरहिट की गारंटी मानी जाती हैं. अमिताभ बच्चन का नाम उन अभिनेताओं में भी शामिल होता है, जो नियम कायदे के पक्के हैं. अमिताभ बच्चन के बारे में कहा जाता है कि वे समय के हमेशा से पाबंद रहे हैं और अक्सर शूटिंग के सेट पर टाइम पर पहुंचते हैं. पर एक बार ऐसा हुआ था कि बिग बी सेट पर पहुंचने में लेट हो गए थे, जिसकी वजह से उन्हें डायरेक्टर की डांट भी खानी पड़ी थी. इस बात का खुलासा हाल ही में अनुराग कश्यप ने लल्लनटॉप को दिए गए एक इंटरव्यू में किया है.
अमिताभ को इस डायरेक्टर ने लगाई डांट
साल 2004 में आई फिल्म लक्ष्य तो आपको याद ही होगी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, ऋतिक रोशन, प्रीती जिंटा अहम भूमिका में नजर आए थे. फिल्म को फरहान अख्तर ने डायरेक्ट किया था, जबकि जोया असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर रही थीं. अनुराग ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान जोया हर चीज का काफी ध्यान रखा करती थीं. साथ ही उनकी कोशिश हमेशा यही होती थी कि शूटिंग टाइम पर शुरू हो जाए. ऐसे में एक बार फिल्म की शूटिंग शुरू होने का सभी इंतजार कर रहे थे. जब जोया अख्तर को पता चला कि सभी अमिताभ बच्चन के आने का इंतजार कर रहे हैं तो उन्होंने तुरंत बिग बी को फोन मिलाया और कहा, “सब आपका इंतजार कर रहे हैं, सेट पर आपकी जरूरती है. सर, प्लीज जल्दी आइए”. जोया ने पूरी यूनिट के सामने बिग बी से ये बात कही थी.
‘जोया ने किया है बहुत स्ट्रगल’
इस इंटरव्यू में अनुराग कश्यप ने जोया अख्तर के स्ट्रगल के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया कि जोया को पहली फिल्म बनाने में लगभग 10 साल का समय लग गया था. अनुराग ने बताया कि जोया का स्ट्रगल फिल्म इंडस्ट्री में बहुत ज्यादा रहा है. अनुराग ने कहा कि आज जोया अख्तर को स्ट्रगल नहीं करना पड़ता, लेकिन ये मुकाम उन्होंने खुद बनाया है. अनुराग के मुताबिक, फरहान ने तीन फिल्में लक्ष्य, दिल चाहता है और डॉन बना ली थीं, लेकिन इसके बावजूद जोया को फिल्म बनाने के लिए अपने एक्टर्स खुद लाने पड़े थे.
ये भी पढ़ें:
Abdu Rozik Video: लगता है सलमान खान के फेवरेट हैं अब्दु रोजिक, इन वीडियोज को देखकर हो जाएगा यकीन
#Zoya #Akhtar #Scolded #Amitabh #Bachchan #Reaching #Late #Lakshya #Movie #Shooting #Revealed #Anurag #Kashyap