When Shah Rukh Khan Started To Feel Like Shikari Chacha After Seeing Deepika Padukone Read Details

Shah Rukh-Deepika On Koffee With Karan: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी बहुत पसंद की जाती है. दोनों जब भी साथ आते हैं, धमाल मचा देते हैं. हाल ही में रिलीज हुई दोनों की फिल्म ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े हैं. फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में भी दीपिका-शाहरुख की जोड़ी खूब पसंद की गई थी. ओम शांति ओम के टाइम पर ये जोड़ी करण जौहर के चैट शो पर पहुंची थी, जहां इनकी जमकर मस्ती देखने को मिली थी. इस दौरान जब करण ने शाहरुख से पूछा था कि दीपिका को देखकर उन्हें कैसा महसूस होता है. इस पर शाहरुख ने एक हैरान कर देने वाला जवाब दिया था.
दरअसल, जब शो में करण ने शाहरुख से पूछा कि एक्ट्रेस को देखकर उन्हें कैसा महसूस होता है. तो इसका जवाब देते हुए शाहरुख ने कहा था, “अपनी फिल्म ओम शांति ओम’ में दीपिका पादुकोण को देखते हुए मुझे एक बार ‘शिकारी चाचा’ के जैसा फील हुआ था”. शाहरुख का यह जवाब सुनकर दीपिका भी हैरान रह गई थीं. वहीं जब होस्ट ने दीपिका से यह सवाल पूछा तो एक्ट्रेस ने कहा, “जब मैने शाहरुख की कुछ कुछ होता है देखी तो ग्यारह साल की थी और जब डीडीएलजे देखी तो आठ साल की और मैं उसी टाइम से उनकी बहुत बड़ी फैन रही हूं और मुझे वो सबसे सेक्सी आदमी लगते हैं”.
‘पठान’ ने तोड़े रिकार्ड्स
बता दें, दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान हाल ही में फिल्म ‘पठान’ में नजर आए हैं. फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस और वर्ल्डवाइड शानदार कलेक्शन किया है. वर्ल्डवाइड फिल्म एक हजार का बड़ा आंकड़ा पार कर चुकी हैं. बात करें अपकमिंग फिल्मों की तो शाहरुख खान आने वाले समय में अटली की ‘जवान’ में दिखाई देंगे.
ये भी पढ़ें: RRR फेम Junior NTR की ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ये रही बेस्ट फिल्में, देखकर लें एंटरटेनमेंट डोज
#Shah #Rukh #Khan #Started #Feel #Shikari #Chacha #Deepika #Padukone #Read #Details