मनोरंजन

When Ameesha Patel Body Shamed Bipasha Basu For Jism Says Her Hips Were Big This Is How Actress Reacted | जब आमीषा पटेल ने उड़ाया था बिपाशा की ‘जिस्म’ का मज़ाक, पलटकर एक्ट्रेस ने कहा


Ameesha Comment On Bipasha Body : फेमस फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johar) का शो कॉफी विद करण (Koffee With Karan) सालों से चर्चा रहा है. शो का हर सीज़न जबरदस्त हिट भी होता है और खूब आलोचनाओं में भी रहता है. शो में अब तक बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स शिरकत कर चुके हैं जो कभी अपनी पर्सनल लाइफ डिस्कस कर के जाते हैं, तो कभी अपनी सेक्स लाइफ, तो कभी दूसरे सेलेब्स पर कटाक्ष! ‘कॉफी विद करण’ के वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं.

जैसे हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें बिपाशा बसु ‘गदर 2’ एक्ट्रेस अमीषा पटेल की बॉडी पर तंज कसती नज़र आ रही हैं. लेकिन इस तंज की शुरुआत पहले अमीषा ने की थी और शो में बिपाशा उसका जवाब दे रही हैं. अब क्या है पूरा मामला ये हम आपको बताते हैं.

अमीषा ने की थी बिपाशा की बॉडी शेमिंग…
वीडियो में करण, बिपाशा से कहते हैं, ‘अमीषा पटेल ने अपकी फिल्म ‘जिस्म’ के बारे में कहा है वो ऐसी फिल्म में कभी काम नहीं करतीं. क्योंकि उनकी दादी को ये पसंद नहीं आता.आपका इस पर क्या कहना है?’ करण के इस सवाल पर बिपाशा कहती हैं ‘अमीषा के पास ऐसी बॉडी है भी नहीं कि वो जिस्म जैसी कोई  फिल्म कर सकें. मैं अमीषा को ‘जिस्म’ के लिए कभी कास्ट नहीं करूंगी. इस फिल्म के लिए ऐसी वुमेन चाहिए जो टोटल पैकेज हो, सिर्फ बॉडी ही नहीं आपके पास वैसी पर्सनैलिटी भी होनी चाहिए. उनका तो पूरा फ्रेम ही गलत है. वो ‘जिस्म’ में फिट नहीं होंगी.’ 


बिपाशा की बात पर करण लगातार हंसते रहते हैं  और कहते हैं उन्होंने आपके हिप्स पर भी कमेंट किया है कि आपके हिप्स बड़े हैं जिसके जवाब में बिपाशा कहती हैं, ‘ये तो अच्छी बात है मैं अमीषा को थैंक्स कहना चाहूंगी’

ये भी पढ़ें: –YRKKH Spoiler: अक्षरा ने अबीर को बताया सच, रूही के सामने अभिमन्यु ने खोला राज, दोनों बच्चों के बीच में पड़ेगी फूट?


#Ameesha #Patel #Body #Shamed #Bipasha #Basu #Jism #Hips #Big #Actress #Reacted #जब #आमष #पटल #न #उडय #थ #बपश #क #जसम #क #मजक #पलटकर #एकटरस #न #कह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button