Wedding Season From 23 November To 15 December Generate 4.74 Lakh Crore Business Know Details

Wedding Season in India: भारत में फेस्टिव सीजन (Festive Season) अभी बीता ही है कि अब जल्द ही वेडिंग सीजन (Wedding Season in India) की शुरुआत होने जा रही है. 23 नवंबर से 15 दिसंबर 2023 के बीच चलने वाले शादियों के सीजन में इस बार 38 लाख से अधिक शादियां होने का अनुमान जताया गया है.
इतनी बड़ी संख्या में होने वाली शादियों के कारण व्यापारियों के समूह कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने अनुमान जताया है कि इस बार लगभग 4.74 लाख करोड़ रुपये का बिजनेस होने की उम्मीद है. वहीं पिछले साल की बात करें तो नवंबर-दिसंबर 2022 के वेडिंग सीजन में देशभर में लगभग 32 लाख से अधिक शादियां हुई है. इस दौरान करीब 3.75 लाख करोड़ रुपये का बिजनेस हुआ था.
इस साल व्यापारियों को बंपर बिजनेस की उम्मीद
गौरतलब है कि इस साल दिवाली के मौके पर देशभर के व्यापारियों को जमकर मुनाफा हुआ है. इसके बाद 23 नवंबर से शुरू हो रहे वेडिंग सीजन में व्यापारियों को उम्मीद है कि इस साल देश के अलग-अलग हिस्सों में कुल 38 लाख से अधिक शादियां होने वाली हैं. ऐसे में इस वेडिंग सीजन में बिजनेस में जबरदस्त बढ़त देखी जा सकती है और व्यापार कुल 4.74 लाख करोड़ रुपये से अधिक होने की उम्मीद है.
दिल्ली में होगी 4 लाख से अधिक शादियां
कैट के जनरल सेक्रेटरी प्रवीन खंडेलवाल ने जानकारी दी है कि अकेले राजधानी दिल्ली में इस वेडिंग सीजन 4 लाख से अधिक शादियां होने की उम्मीद है. ऐसे में इसके जरिए कुल 1.25 लाख करोड़ से अधिक बिजनेस होने की उम्मीद है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पिछले साल के मुकाबले इस बार के वेडिंग सीजन में 1 लाख करोड़ अधिक बिजनेस होने की उम्मीद है. ऐसे में यह अर्थव्यवस्था के लिहाज से बेहद अच्छा है.
ये भी पढ़ें-
SCSS: वरिष्ठ नागरिक ध्यान दें! बदल गए सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के नियम, जानें लें काम की बात
#Wedding #Season #November #December #Generate #Lakh #Crore #Business #Details