भारत

Weather Update Is Winters Over Temperature Rising Due To Western Disturbance


Weather Update: राजधानी दिल्ली में इन दिनों तापमान में हर दिन एक से दो डिग्री का इजाफा होता देखा जा रहा है. बीते दिनों जहां तापमान 23 से 24 डिग्री के आसपास बना रहता था तो वहीं गुरुवार (9 फरवरी) को सारे रिकॉर्ड टूट गए. गुरुवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 30 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. 

मौसम विभाग के विशेषज्ञों ने इसको लेकर चिंता जताई है, और तापमान में बढोतरी का जिम्मेदार पश्चिमी विक्षोभ को बताया है. जिसको लेकर लोग सवाल पूछ रहे हैं कि क्या फरवरी में ही दिल्ली में सर्दियां खत्म हो गई हैं. 

कैसा रहेगा आज का मौसम?
दिल्ली के मौसम पर नजर डालें तो यहां आज का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तो वहीं न्यूनतम तापमान 14 डिग्री रहने की संभावना है. अगर आज के एक्यूआई पर नजर डाली जाए तो यह बहुत ही अनहेल्दी माना जा रहा है. आज का एक्यूआई 195 दर्ज किया गया है, जिसके बीते घंटो में बढ़ने की संभावना है. 

बदलते मौसम को लेकर क्या कह रहे हैं विशेषज्ञ?
आमतौर पर फरवरी में दिल्ली जैसे शहर में अच्छी खासी सर्दियों पडती हैं. दिल्ली में अक्सर सुबह बेहद सर्द रहती है तो वहीं दोपहर में भी हवा में सूरज की तीखी रोशनी के बावजूद एक नमी रहती है लेकिन 2019 के बाद से इसमें कुछ बदलाव देखे जा रहे हैं.

अगर हम दिल्ली के आज के AQI की बात करें तो हर बार के मुकाबले दिल्ली का आज का औसत AQI 196 दर्ज किया गया है. यहां वायु गुणवत्ता संतोषजनक की श्रेणी में आती है.

‘शिमला में बर्फबारी’
शिमला में पिछले 24 घंटे में लाहौल स्पीति में 3 और किलोंग में 1 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज़ की गई है. अभी पश्चिमी विक्षोभ के कारण पूरे प्रदेश में बादल छाए हैं. कल पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहेगा.  कुछ जिलों में हल्की से सामान्य बर्फबारी की संभावना है.

स्मार्टफोन ने छीन ली महिला की आंखों की रोशनी, क्या आपको भी है अंधेरे में फोन चलाने की आदत? जरूर पढ़ें ये खबर

#Weather #Update #Winters #Temperature #Rising #Due #Western #Disturbance

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button