Watch Cristiano Ronaldo GF Georgina Rodriguez Valentine’s Day In RIYADH Saudi Arabia Video Viral

Cristiano Ronaldo News: दुनिया के सबसे विख्यात फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) की जिंदगी में एक नई पार्टनर आ गई है. रोनाल्डो अर्जेंटीना में जन्मी स्पेनिश मॉडल जॉर्जीना रोड्रिग्ज (Georgina Rodriguez) के साथ रिलेशनशिप में हैं. इन दोनों ने सऊदी अरब (KSA) स्थित क्लैप रियाद (Clap Riyadh) में अपना पहला वेलेंटाइन डे (Valentine’s Day) मनाया.
अरबियन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोनाल्डो और स्पेनिश मॉडल जॉर्जीना रोड्रिग्ज ने सऊदी अरब के क्लैप रियाद में शानदार भोजन का भी लुत्फ लिया. उसके बाद दोनों ने वहां प्राइवेट फोटोज क्लिक कीं.
अपनी लाइफ पार्टनर के साथ बिताया खूबसूरत वक्त
रोड्रिग्ज ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर जापानी रेस्तरां में अपनी टेबल की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसे गुलाब की पंखुड़ियों से सजाया गया था. उसके कैशन में रोड्रिग्ज ने लिखा, “मैं अपने पति के साथ,” हालांकि जो जानकारी अभी तक दुनिया को है वो ये है कि अभी इन दिनों ने शादी नहीं की है.
🎥 | أحدث ظهور لـ كريستيانو رونالدو وبرفقته جورجينا في مطعم #ClapRiyadh#CristianoRonaldo pic.twitter.com/8p8PyUeHnx
— محيط النصر (@M7EE66) February 14, 2023
ट्विटर पर दिखीं ग्लैमरस मॉडल की अदाएं
ट्विटर पर पोस्ट किए गए वीडियो फुटेज में मॉडल को एक फॉर्म-फिटिंग ब्लैक ड्रेस, एक ग्लैमरस स्कार्फ और हील्स पहने और एक बैग ले जाते हुए दिखाया गया है. इससे पहले, रोनाल्डो ने इंस्टाग्राम पर अपनी पार्टनर के साथ खुद की एक तस्वीर साझा की थी. उन्होंने लिखा था, “हैप्पी वेलेंटाइन डे मेउ अमोर (माय लव). अपने जीवन में आपको पाकर मैं बहुत खुशकिस्मत हूं!
रोनाल्डो के पहले से ही 3 बच्चे हैं
एक रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि ये दोनों 2016 से रिलेशनशिप में हैं और उनके दो बच्चे भी हैं. इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि रोड्रिग्ज पुर्तगाली स्टार के अन्य 3 बच्चों की सौतेली मां हैं.
सऊदी अरब में ही रह रहे हैं दोनों
गौरतलब हो कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो मूलरूप से पुर्तगाल के हैं और अर्जेंटीना में जन्मी स्पेनिश मॉडल जॉर्जीना रोड्रिग्ज उनकी लाइफ पार्टनर है. क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सऊदी प्रो लीग (Al Nassr) के साथ डील की है, इसलिए वह सऊदी अरब में ही रहते हैं. उन्हें अक्सर रियाद में विभिन्न आकर्षणों में अपने बच्चों के साथ दिनों का आनंद लेते हुए देखा गया है.
यह भी पढ़ें: अचानक आधी ज़िंदगी ही भूल गई महिला, सोते वक्त महिला की उम्र थी 32 साल, जब जागी तो हो चुकी थी 17 की! जानिए माजरा
#Watch #Cristiano #Ronaldo #Georgina #Rodriguez #Valentines #Day #RIYADH #Saudi #Arabia #Video #Viral