बिज़नेस

Vistara Airlines Hikes Salaries Of Pilots Cabin Crew By 8% Amid Gulf Threat Know Details


Vistara Airlines: इंडियो (Indigo) के बाद अब टाटा समूह ( Tata Group) की विस्तारा एयरलाइंस ( Vistara Airlines) भी अपने पायलट्स ( Pilots) और केबिन क्रू ( Cabin Crew) को सौगात देने की तैयारी में है. विस्तारा एक अप्रैल 2023 से पायलट्स और केबिन क्रू की सैलेरी में 8 फीसदी तक की बढ़ोतरी करने जा रही है. 

पीटीआई के मुताबिक पिछले कुछ महीनों में कई पायलट्स ने एयरलाइंस से इस्तीफा दे दिया है तो कई इस्तीफा देकर नोटिस पर हैं और ये पायलट्स गल्फ के एयरलाइंस में ज्वाइन करने की तैयारी में हैं. यही वजह है कि विस्तारा पायलट्स और केबिन क्रू को छोड़कर जाने से रोकने के लिए सैलेरी बढ़ाने जा रही है. हालांकि कंपनी के अधिकारी का कहना है कि सैलेरी में बढ़ोतरी का फैसला एनुअल अप्रेजल का हिस्सा है और सैलेरी बढ़ाने के फैसले का किसी बातों से लेना-देना नहीं है. 

उन्होंने बताया कि कई ऐसे पायलट्स हैं जो छोड़कर जाने की तैयारी में थे उन्हें इस्तीफा देने का अपने निर्णय को बदल लिया है.  विस्तारा का एयर इंडिया में विलय होने जा रहा है ऐसे में लंबी अवधि में बेहतर अवसर को ध्यान में रखने कई पायलट्स ने नहीं जाने का फैसला किया है.  हालांकि एयरलाइंस ने ये नहीं बताया कि कितने पायलट्स ने इस्तीफा दे दिया है और कितने छह महीने के नोटिस पीरियड को सर्व कर रहे हैं. 

विस्तारा ने पायलट्स के सैलेरी में 8 फीसदी बढ़ाने का फैसला किया है तो केबिन क्रू के तनख्वाह में 6 फीसदी का इजाफा किया जाएगा. विस्तारा ने अपने पायलट्स के जो ईमेल भेजा है उसमें कहा गया है कि मैनेजमेंट पायलट्स के सैलेरी की रेग्युलर बेसिस पर समीक्षा करता रहा है और एक अप्रैल 2023 से टीपीओ को छोड़कर सभी लेवल के पायलट्स की सैलेरी में 8 फीसदी की बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है. ये बढ़ोतरी बेस फ्लाइंग अलाउंस में शामिल होगा.  

paisa reels

दरअसल कोरोना बाद एयर ट्रैवल की मांग में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी जा रही है जिसके चलते पायलट्स की मांग बढ़ी है. दुनियभर की एयरलाइंस विस्तार योजना को अंजाम दे रही हैं ऐसे वे पायलट्स की हायरिंग करने में जुटी है. 

ये भी पढ़ें 

Adani Group: अफवाह है Grant Thornton को हायर करने की खबर, अडानी इंटरप्राइजेज ने दी जानकारी

#Vistara #Airlines #Hikes #Salaries #Pilots #Cabin #Crew #Gulf #Threat #Details

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button