दुनिया

VIDEO Turkey Devastating Earthquake 7.8 Magnitude Quake Hits Southern Turkey Buildings Collapsed Death SEE


Turkey Devastating Earthquake: तुर्किए में सोमवार (6 फरवरी) को भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए. इसमें भारी तबाही हुई है. भूकंप से जानमाल के भारी नुकसान की खबर है. बीएनओ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक भूंकप से तुर्किए और सीरिया में 175 से अधिक लोगों की मौत हुई है. भूकंप के तेज झटकों से कई इमारतें (Building) धाराशाई हो गई हैं. मलबे के ढेर बिखरे पड़े हैं. 

तुर्किए (Turkey) में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.8 मापी गई. राहत और बचाव का काम लगातार जारी है. 

तुर्किए में भूकंप से तबाही

बीएनओ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक तर्कुिए और सीरिया में तेज भूकंप से 175 से अधिक लोगों की मौत हुई है. भूकंप के झटके साइप्रस, लेबनान समेत कई और पड़ोसी देशों में भी महसूस किए गए हैं. बीएओ की रिपोर्ट के मुताबिक माल्टा में 23 लोगों की मौत हुई है, जबकि 400 से अधिक लोग जख्मी हुए हैं. उस्मानिया में 7 लोगों की मौत हुई है. सीरिया में 86 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि यहां 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं. तुर्किए में भूकंप के बाद अफरातफरी का माहौल बन गया.

राहत और बचाव का काम जारी

दक्षिणी तुर्किए में भूकंप के बाद राहत और बचाव का काम जारी है. मलबे से कई लोगों को निकाला गया है. सोशल मीडिया पर भूकंप से संबंधित कई वीडियो शेयर किए गए हैं. वीडियो में तबाही का मंजर साफ तौर से देखा जा सकता है. 

भूकंप में कई इमारतें धाराशाई

जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेस (जीएफजेड) ने कहा कि भूकंप दक्षिणी तुर्की शहर कहरामनमारस के पास 10 किमी (6 मील) की गहराई में आया. तुर्किए के दक्षिणपूर्वी प्रांत सान्लिउर्फा प्रांत के गवर्नर सलीह अहान ने बताया कि भूकंप में कई घर तबाह हो गए हैं. लोगों से सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है.

भूकंप से दहला तुर्किए

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक भूकंप एक प्रमुख शहर और प्रांतीय राजधानी गजियांटेप से करीब 33 किमी (20 मील) दूर केंद्रित था. तुर्किए में तेज भूकंप के बाद सुनामी के जोखिम का मूल्यांकन किया जा रहा है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मलबे से लोगों को निकालने का काम जारी है. मृतकों की संख्या अभी और बढ़ने की आशंका है.

ये भी पढ़ें:

Earthquake: 7.8 की तीव्रता से दहला तुर्किए! 159 लोगों की मौत- हजार से ज्यादा घायल, सीरिया में भी तबाही

 


#VIDEO #Turkey #Devastating #Earthquake #Magnitude #Quake #Hits #Southern #Turkey #Buildings #Collapsed #Death

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button