मनोरंजन

VIDEO: हूबहू अजय देवगन जैसी है सूरत, पत्नी काजोल भी खा जाएंगी धोखा; यकीन नहीं होता तो देख लें वीडियो


नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर्स के कुछ हमशक्ल लोगों के बीच काफी मशहूर हैं. उन्हें भी लाखों लोग फॉलो करते हैं. सलमान खान के एक हमशक्ल ने तो फिल्म में उनके बॉडी डबल का रोल भी निभाया था. आपको सलमान खान और शाहरुख खान जैसे सितारों के कई हमशक्ल मिल जाएंगे जो उनकी मिमक्री करते हुए अक्सर वीडियो पोस्ट करते हैं, लेकिन अजय देवगन (Ajay Devgn) के हमशक्ल को देखकर आपका सिर चकरा जाएगा. वे एक्टर से इतना मिलते हैं कि असली-नकली के बीच फर्क करना, काजोल के लिए भी मुश्किल हो जाएगा.

सोशल मीडिया पर अजय देवगन के हमशक्ल का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक गाने में लिप सिंक करते दिखाई दे रहे हैं. वे हूबहू एक्टर जैसे हैं. उनके लुक और अंदाज को देखकर अजय देवगन के पुराने दिनों की याद ताजा हो जाएगी. अजय 90 के दौर की फिल्मों मे ऐसा ही स्टाइल रखते थे. एक्टर के फैंस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं.

Tags: Ajay Devgn, Kajol


#VIDEO #हबह #अजय #दवगन #जस #ह #सरत #पतन #कजल #भ #ख #जएग #धख #यकन #नह #हत #त #दख #ल #वडय

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button