Vicky Kaushal First Look: अनुराग कश्यप की फिल्म में ‘डीजे मोहब्बत’ बने विक्की कौशल, चौथी बार साथ करेंगे काम

नई दिल्ली: अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत’में डीजे मोहब्बत का किरदार विक्की कौशल (Vicky Kaushal) निभाते हुए नजर आएंगे. फिल्म से उनका फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है. विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर खुद अपनी अगली फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया है, जिसमें वह डीजे के किरदार में नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट के साथ ही विक्की ने डायरेक्टर अनुराग कश्यप के लिए एक खास नोट भी लिखा है.
इस फिल्म की खास बात यही है कि इस फिल्म में अनुराग कश्यप और विक्की कौशल चौथी बार साथ काम कर रहे हैं. इस फिल्म को डायरेक्ट करने के साथ-साथ अुनराग ने इसके लेखन की जिम्मेदारी भी संभाली है. फिल्म में अलाया एफ और करण मेहरा अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया गया था अब इस फिल्म से विक्की कौशल का फर्स्ट लुक सामने आया है. फिल्म 3 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Anurag Kashyap, Bollywood news, Vicky Kaushal
FIRST PUBLISHED : January 29, 2023, 19:53 IST
#Vicky #Kaushal #अनरग #कशयप #क #फलम #म #डज #महबबत #बन #वकक #कशल #चथ #बर #सथ #करग #कम