USA Massachusetts Restaurant Sixteen Year Old Employee Got Shot By Customer For Wrong Sized Drink

US Restaurant Firing: अमेरिका के मैसाचुसेट्स में वेंडी के रेस्तरां पर एक कस्टमर ने एक 16 साल के कर्मचारी पर फायरिंग कर दी. आरोप ये है कि कर्मचारी ने उसे गलत साइज की ड्रिंक सर्व कर दी थी. गोली उस कर्मचारी के कंधे में लगी.
WLWT की एक रिपोर्ट के अनुसार, घटना मंगलवार (7 फरवरी) को रेस्तरां के ड्राइव-थ्रू में हुई. इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, लेकिन हमलावर भाग गए.
रेस्तरां के कर्मचारी को गोली लगने के तुरंत बाद पास के हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले जाया गया. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. गोली लगने से जुड़ी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे ड्राइव-थ्रू के पास लगी शीशे की खिड़की गोली लगने से टूटी हुई है.
कई घंटों के लिए रेस्तरां को बंद किया गया
रेस्तरां के पास ही रहने वाली यामली कैपिटा नाम की महिला ने स्थानीय मीडिया को बताया कि छोटे बच्चे के साथ ऐसा होना वाकई गलत है. ये बहुत ही दुख की बात है कि उस बच्चे को तकलीफ सहनी पड़ रही है. घटना की जानकारी मिलते ही एक दर्जन पुलिसकर्मी तुरंत रेस्तरां पहुंच गए. इसके बाद कई घंटों के लिए रेस्तरां को बंद किया गया. पुलिस ने हालातों की जानकारी ली. पुलिस ने रेस्तरां के पास आने-जाने वाले रास्तों को थोड़ी देर के लिए बंद कर दिया.
ड्राइव-थ्रू विंडो पर विवाद
स्थानीय मीडिया ने पुलिस के हवाले से जानकारी दी कि ड्राइव-थ्रू विंडो पर कुछ विवाद हुआ था, जिसके कारण गोलीबारी हुई. वहीं एक 17 वर्षीय कर्मचारी को गोली लगी थी, लेकिन उसे इलाज की आवश्यकता नहीं थी. किशोर के एक दोस्त ने कहा कि ग्राहक ने जो ऑर्डर दिया वह नहीं मिलने पर उसने फायरिंग कर दी.
ये भी पढ़ें:Watch Video: जिंदगी और मौत के बीच अटका था शख्स, 72 घंटे बाद रेस्क्यू हुआ तो लगा रहा था कश
#USA #Massachusetts #Restaurant #Sixteen #Year #Employee #Shot #Customer #Wrong #Sized #Drink