US Job Growth Slows Down Unmeployment Rate In June 2023 Slips To 3.6 Percent

US Job Data Update: अमेरिकी अर्थव्यवस्था में जून 2023 में पिछले ढाई वर्षों में सबसे कम रोजगार के अवसर में ग्रोथ देखने को मिला है. अमेरिका में जून महीने में बेरोजगारी दर 3.6 फीसदी रहा है जबकि मई 2023 में 7 महीने के उच्च स्तर 3.7 फीसदी रहा था. लेबर मार्केट के सख्त होने के बावजूद वेतन बढ़ोतरी के चलते ये आशंका जताई जा रही है सेंट्रल बैंक फेड रिजर्व ब्याज दरें बढ़ाने का सिलसिला फिर से शुरू कर सकता है.
अमेरिकी लेबर डिपार्टमेंट के एम्पलॉयमेंट रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल और मई में 110000 कम रोजगार के अवसर जोड़े हैं. इन आंकड़ों से ये साफ हो रहा है कि अमेरिका में महंगे कर्ज के चलते कंपनियां फिलहाल हायरिंग से परहेज कर रही हैं. जून महीने में आर्थिक कारणों के पार्ट-टाइम जॉब करने वालों की तादाद बढ़ी है. क्योंकि मौजूदा बिजनेस कंडीशन के चलते उनके काम करने के घंटे को घटा दिया गया है. हालांकि जॉब ग्रोथ की रफ्तार मजबूत बनी हुई जिससे ये पता लगता है कि अमेरिका में मंदी से संकट से फिलहाल दूर है.
डेटा के मुताबिक नॉन फॉर्म पेरोल में जून महीने में 209,000 की बढ़ोतरी हुई है. दिसंबर 2020 के बाद से ये सबसे कम बढ़ोतरी है. आपको बता दें अमेरिकी अर्थव्यवस्था में लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने और विकास की रफ्तार को बनाये रखने के लिए हर महीने 70,000 से 100,000 रोजगार पैदा करना बेहद जरुरी है. आर्थिक संकट के चलते टेक्नोलॉजी और फाइनैंस सेक्टर जो सबसे ज्यादा वेतन देती है उनमें कर्मचारियों की छंटनी देखी जा रही है.
हाउसहोल्ड सर्वे जहां से बेरोजगारी रेट का पता लगाया जाता है उससे पता लगा है कि रोजगार के अवसर बढ़े हैं. जिसके चलते जून में बेरोजगारी रेट घटकर 3.6 फीसदी पर आ गया है. लेकिन पार्ट टाइम रोजगार से जुड़े लोगों की संख्या 452,000 के साथ बढ़कर 4.2 मिलियन हो गई है.
जॉब डेटा के सामने आने के बाद अमेरिका शेयर बाजार में मिलाजुला कारोबार देखा जा रहा है. डाओ जोंस 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. तो नैसडैक 0.27 फीसदी और एस एंड पी 500 मामूली तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें
#Job #Growth #Slows #Unmeployment #Rate #June #Slips #Percent