Urvashi Rautela Is Not Part Of Rishabh Shetty Kantara 2 A Source From Production Team Clear The Rumours

Urvashi Rautela In Kantara 2: बॉलीवुड एक्ट्रेस और फैशन डीवा उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) कभी अपने हुस्न से लाइमलाइट बटोरती हैं तो कभी खुद रूमर्स को हवा देकर चर्चा में आ जाती हैं. हाल ही में, उर्वशी रौतेला ने ‘कंतारा’ (Kantara) के एक्टक ऋषब शेट्टी (Rishab Shetty) के साथ एक पोस्ट शेयर किया, जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि वह ‘कंतारा 2’ (Kantara 2) का पार्ट बनने जा रही हैं. हालांकि, ऐसा कुछ भी नहीं है.
उर्वशी नहीं बनेंगी ‘कंतारा 2’ की हीरोइन
प्रोडक्शन हाउस से जुड़े एक सोर्स ने ईटाइम्स को उर्वशी के ‘कंतारा 2’ के पार्ट बनने की सच्चाई बताई है. सोर्स का कहना है, “उर्वशी रौतेला को ‘कंतारा 2’ में कास्ट किए जाने की सभी अफवाहें झूठी और आधारहीन हैं. हाल ही में उर्वशी रौतेला उसी परिसर में मौजूद थीं, जहां ऋषभ शेट्टी थे. उर्वशी ने वहां ‘कंतारा’ फेम स्टार से मिलने की गुजारिश की और एक्टर ने विनम्रता के साथ उनसे मिलने के लिए हामी भर दी. उन्होंने ऋषभ के साथ क्लिक की गई तस्वीर को एक क्रिप्टिक कैप्शन के साथ पोस्ट किया, जिसने इन अफवाहों को जन्म दिया.”
उर्वशी रौतेला ने दी थी अफवाहों को हवा!
उर्वशी रौतेला ने हाल ही में ऋषभ शेट्टी के साथ एक तस्वीर शेयर की थी. फोटो में एक्ट्रेस येलो आउटफिट में गॉर्जियस लग रही थीं, जबकि ऋषभ कूल लुक में नजर आए. उन्होंने जींस-टीशर्ट के साथ कैप लगाई थी. फोटो के साथ ये उर्वशी का कैप्शन था, जिसने सभी को ये सोचने पर मजबूर कर दिया कि शायद वह ‘कंतारा 2’ का हिस्सा बनेंगी. उन्होंने लिखा था, “ऋषब शेट्टी और हंबल फिल्म्स की कांतारा 2 लोड हो रही है.”
बता दें कि, ‘कंतारा’ साल 2022 की सुपरहिट फिल्म्स में से एक थी. फिल्म ने रिलीज होते ही सिनेमाघरों पर तहलका मचा दिया था. इस फिल्म से ऋषभ शेट्टी सुपरस्टार बन गए हैं. फैंस को इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है.
यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut Post: नवाजुद्दीन की वाइफ आलिया पर भड़कीं कंगना रनौत, बोलीं- ‘क्या बदमाशी है, मुझे रोना आ रहा है’
#Urvashi #Rautela #Part #Rishabh #Shetty #Kantara #Source #Production #Team #Clear #Rumours