भारत

Union Minister Ashivini Vaishanav Says Sleeper Coach In Vande Bharat By Decmeber 2023 Vande Metro In 1 Year


Sleeper Vande Bharat: ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. रेलवे अपनी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत को स्लीपर कोच के साथ लाने जा रही है. इस साल दिसम्बर तक पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन शुरू हो जाएगी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बारे में जानकारी दी है. इसके साथ ही अगले एक साल के अंदर वंदे भारत की तर्ज पर ही वंदे मेट्रो शुरू करने की भी योजना है.

अभी तक वंदे भारत भारत ट्रेन में चेयर कार की सुविधा है, जिसमें यात्रियों को बैठकर जाने की सुविधा है. वंदे भारत 500 से 600 किमी की दूरी तय करती है. ऐसे में रेलवे ने स्लीपर कोच जोड़ने को लेकर एक सर्वे किया था, जिसके सकारात्मक परिणाम आए. इसमें पाया गया कि रेलवे अपने यात्रियों को लंबे रूट पर और सुविधा दे सकता है. 

यात्रियों को मिलेगी सुविधा
रेलवे की योजना 400 किमी या फिर 5 घंटे से ज्यादा लंबे सफर के लिए स्लीपर वंदे भारत शुरू करने की है. स्लीपर कोच जुड़ने से यात्रियों को अपनी पसंदीदा ट्रेन में और सुविधा मिलेगी और यात्री कम समय में अपने घर भी पहुंच जाएंगे. वहीं, इससे रेलवे की आय में भी इजाफा होगा.

इन रूट्स पर स्लीपर ट्रेन चलाने की योजना?
शुरुआत में रेलवे दिल्ली से कानपुर और वाराणसी से दिल्ली के बीच स्लीपर वंदे भारत ट्रेन चलाने की योजना पर विचार कर रहा है. रेलवे की मॉनिटरिंग कमेटी इस पूरे मामले पर रिपोर्ट भी तैयार कर रही है. रेलवे वंदे भारत के साथ साथ शताब्दी ट्रेन में भी चेयर कार में बदलाव करने पर विचार कर रहा है. इसके लिए उन रूट्स को फाइनल किया जाएगा जिन पर यात्रियों की संख्या ज्यादा है.

शहरों को जोड़ेगी वंदे मेट्रो
इसके साथ ही वैष्णव ने वंदे भारत की तरह ही वंदे मेट्रो के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वर्तमान में वंदे भारत 500 से 600 किमी का सफर पूरा करती है. वहीं, वंदे मेट्रो लगभग 100 किमी की दूरी के लिए चलाई जाएगी, जो दो शहरों को जोड़ेगी.

2026 में बुलेट ट्रेन
जुलाई-अगस्त, 2026 में देश की पहली बुलेट ट्रेन के पहली बार चलने की भी उम्मीद है. रेल मंत्री ने कहा कि अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन परियोजना की प्रगति तेजी से आगे बढ़ रही है और रोलिंग स्टॉक (ट्रेनों) के लिए निविदा इस साल जारी हो जाएगी.

320 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली बुलेट ट्रेन को लेकर एक निजी चैनल से बातचीत में वैष्णव ने कहा कि 140 किमी के खंड पर खंभे बन गए हैं. आठ नदियों पर पुल का निर्माण हो चुका है. महाराष्ट्र के सभी 13 स्टेशन ट्रेन के लिए लगभग तैयार हैं.

यह भी पढ़ें

रोते हुए बोली उड़नपरी, पीटी उषा एकेडमी पर हो रहा कब्जा, सांसद बनने के बाद से किया जा रहा परेशान

#Union #Minister #Ashivini #Vaishanav #Sleeper #Coach #Vande #Bharat #Decmeber #Vande #Metro #Year

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button