भारत

Union Cabinet Meeting Held At Pragati Maidan Chaired By PM Modi Amid Speculation Of Cabinet Reshuffle


Union Cabinet Meeting News: दिल्ली के प्रगति मैदान (Pragati Maidan) में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हो रही है. पीएम मोदी (PM Modi) की अध्यक्षता में हो रही इस मीटिंग में गृह मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, अनुराग ठाकुर, जी किशन रेड्डी समेत कई मंत्री मौजूद हैं. बीजेपी (ऱझ) के शीर्ष नेतृत्व की कई दौर की बैठकों के बाद केंद्रीय मंत्रिपरिषद में फेरबदल की संभावना को लेकर जारी चर्चाओं के बीच ये बैठक हो रही है. 

एनसीपी नेता अजित पवार के अपनी पार्टी के कई विधायकों के साथ बीजेपी-शिवसेना सरकार में शामिल होने और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित बीजेपी के रणनीतिकारों से जुड़ी बंद कमरे में हुई कई बैठकों के बाद मंत्रिपरिषद में फेरबदल की संभावनाओं को बल मिला है. 

इनको केंद्रीय मंत्री बनाने की अटकलें

एनसीपी के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल को एक संभावित दावेदार के रूप में देखा जा रहा है. पटेल, एनसीपी प्रमुख शरद पवार के बेहद करीबियों में गिने जाते थे, लेकिन उन्होंने उनका साथ छोड़कर अजित पवार से हाथ मिला लिया. अजित पवार के महाराष्ट्र में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही देवेंद्र फडणवीस को केंद्र सरकार में लाए जाने की भी अटकलें तेज हो गई हैं. 

20 जुलाई से शुरू होगा मानसून सत्र 

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बीजेपी सूत्रों ने संकेत दिया है कि जब भी मोदी अपने मंत्रिपरिषद में फेरबदल का फैसला करेंगे तो सहयोगी दलों को मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व दिया जाएगा. आगामी 20 जुलाई से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र से पहले की अवधि केंद्रीय मंत्रिपरिषद में फेरबदल या बदलाव का आखिरी मौका हो सकता है. इसलिए मंत्रिपरिषद में फेरबदल या विस्तार की संभावनाओं को और बल मिला है.

सूत्रों ने कहा कि कुछ राज्यों सहित बीजेपी के केंद्रीय संगठन में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं क्योंकि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए प्रचार तेज करने में जुटा है. पीएम मोदी ने 28 जून को अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ बैठक की थी. सूत्रों का कहना है कि मंत्रिपरिषद में किसी भी तरह का फेरबदल आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखकर भी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- 

Vande Bharat: दिल्ली में वंदे भारत ट्रेनों के लिए नए मेंटेनेंस शेड के निर्माण का रास्ता साफ, केजरीवाल सरकार ने दी मंजूरी

#Union #Cabinet #Meeting #Held #Pragati #Maidan #Chaired #Modi #Speculation #Cabinet #Reshuffle

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button