भारत

Union Budget 2023 India People Reaction On Social Media User Told About Opposition


Social Media On Budget 2023: नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट बुधवार (1 फरवरी) को पेश होने वाला है. उससे पहले सोशल मीडिया पर ट्वीट और मीम्स की बाढ़ आ गई है. सोशल मीडिया यूजर्स बजट से पहले प्री-बजट मीम्स और ट्वीट शेयर कर रहे हैं. इन ज्यादातर ट्वीट्स में मिडिल क्लास पर फोकस किया गया है. इसके अलावा, सोशल मीडिया पर तो लोगों ने विपक्ष का रिएक्शन भी बता दिया है.

हर साल की तरह इस साल भी आम आदमी को बजट से काफी उम्मीदें हैं. क्या चीज सस्ती होगी तो क्या चीज महंगी हो जाएगी. किस स्लैब में आने पर इनकम टैक्स कटेगा और कितना कटेगा. ये चीजें अगले कुछ घंटों में साफ हो जाएंगी लेकिन उससे पहले सोशल मीडिया पर लोगों को मजेदार रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. तो आइए जानते हैं. सोशल मीडिया पर लोग इस बजट 2023 को किस तरह से देख रहे हैं.

बजट 2023 को लेकर सोशल मीडिया

ट्विटर पर एक शख्स ने कहा कि कल दुग्गल साहब बजट एक्सपर्ट बनेंगे. तो इसके जवाब में बीएस गुलेरिया नाम के यूजर ने लिखा कि प्रधानमंत्री देश को बजट के फायदे गिनाएंगे… प्रधानमंत्री एक्सपर्ट हुए… सीधे-सीधे कह देते… दुग्गल कहने की क्या जरूरत पड़ गई.

तो वहीं, डी सुधा मिश्रा नाम की एक यूजर ने लिखा कि आदरणीया वित्त मंत्री जी इस बार का बजट भी मनोहारी या लोककल्याणकारी होगा. हर भारतीय का प्रश्न यही है.

इसके अलावा, मिडिल क्लास की बात करते हुए मिस्टर इंडिया नाम के यूजर ने लिखा कि नया बजट पेश होने वाला है लेकिन आज तक या तो गरीब को या फिर अमीर को इन्ही को फायदा होता है. एक मिडिल क्लास फैमिली होती है तो किसी खाते में नहीं आती लेकिन आशा जरूर लगाए रहती है.

इन सब के बीच लोगों ने विपक्ष के रिएक्शन को लेकर भी ट्वीट किए हैं. इस पर पंकज कुमार दीक्षित नाम के यूजर ने लिखा कि कल बजट आ रहा है और विपक्ष का रिएक्शन कुछ इस प्रकार होगा. ये काला बजट है इसे वापस लो. ये बजट आम आदमी की थाली से रोटी भी छीन लेगा. ये बजट 5-6 उद्योगपति दोस्तों को फायदा पहुंचाने वाला है.

ये भी पढ़ें: Budget 2023: जन जन तक बजट की जानकारी पहुंचाने के लिए BJP ने तैयार की रणनीति, जानें क्या है प्लान


#Union #Budget #India #People #Reaction #Social #Media #User #Told #Opposition

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button