दुनिया

UK Declare World Biggest Trial 4 Day Working In Office


UK Four Day Trial: यूके में पिछले साल जून से दिसंबर के बीच छह महीने के लिए ऑफिस में चार दिनों तक काम करने को लेकर टेस्ट शुरू किया गया था. इस योजना में यूके की कुल 61 कंपनियों ने भाग लिया था. 6 महीने बीत जाने के बाद जानकारी दी गई की ये टेस्ट सफल रहा है. कंपनियों ने टेस्ट से जुड़ी बातें पब्लिश करते हुए जानकारी दी कि वे नए कामकाजी मॉडल को जारी रखेंगी.

4 डे वीक ग्लोबल स्कीम के तहत लगभग 3,000 काम करने वालों को उनके सामान्य फाइव-डे वर्क के समान वेतन पर ही एक वीक में कम समय के लिए काम करने को लेकर गाइड किया गया था. ऑक्सफोर्ड और कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटीज के साथ टेस्ट में शामिल बोस्टन कॉलेज के प्रमुख शोधकर्ता प्रोफेसर जूलियट स्कोर ने कहा कि रिजल्ट अलग-अलग आकार के वर्कप्लेस पर काफी हद तक स्थिर हैं. ये दिखाता है कि काम करने का नया तरीका है, जो कई प्रकार के संगठनों के लिए काम करता है.

91 फीसदी कंपनियां निश्चित रूप से जारी रख रही हैं

जूलियट स्कोर ने कहा कि हमने कुछ दिलचस्प अंतर भी पाया है. हमने पाया कि नॉन-प्रॉफिट और पेशेवर सर्विस में कर्मचारियों के व्यायाम करने में लगने वाले समय में औसत वृद्धि हुई है, जबकि निर्माण में काम करने वालों ने बर्नआउट और नींद की समस्याओं में सबसे बड़ी कमी का अंतर देखा. सारे रिजल्ट इस बात की तरफ इशारा करते है कि आज लगभग हर संगठन फोर-डे वीक टेस्ट के साथ ही काम करने की योजना बना रहा है, जिसमें 91 फीसदी कंपनियां निश्चित रूप से जारी रख रही हैं या जारी रखने की योजना बना रही हैं.

वहीं 4 फीसदी तक काम करने को लेकर विचार कर रहे हैं और 4 फीसदी का कहना है कि वे इससे सहमत नहीं है. कंपनियों के टेस्ट ने निजी अनुभव को 10 में से 8.5 का औसत दिया. व्यापार उत्पादकता और व्यापार प्रदर्शन के लिए हर एक ने 10 में से 7.5 स्कोर दिया.

शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में वृद्धि 

इस बीच टेस्ट के दौरान देखा गया कि काम करने वालों की सेहत और आदत में भी सुधार हुआ, शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई. व्यायाम करने में लगने वाला समय, और लाइफ और सर्विस से संतुष्टि मिली. तनाव, बर्नआउट और थकान की दर गिर गई, जबकि नींद की समस्या कम पाई गई. इस 4 दिन के दौरान पुरुषों और महिलाओं दोनों को फायदा हुआ है. आम तौर पर महिलाओं का अनुभव बेहतर हुआ.

ये भी पढ़ें: Air India Flight: एअर इंडिया की न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट को लंदन डायवर्ट किया गया, मेडिकल इमरजेंसी के बाद फैसला

#Declare #World #Biggest #Trial #Day #Working #Office

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button