बिज़नेस

Twitter Shuts Delhi Mumbai Offices In India Ask Employees To Work From Home


Twitter Offices in India: माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) ने भारत में अपने तीन में से दो ऑफिसों को बंद कर दिया है. इसके साथ ही कंपनी ने अपने सभी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) करने के लिए कहा है. ट्विटर ने यह कदम कॉस्ट कटिंग के लिए उठाया है. गौरतलब है कि पिछले साल ट्विटर ने पिछले साल अपने भारत स्थित ऑफिस के करीब 90 फीसदी इप्लाइंज को नौकरी (Twitter Layoff) से निकाल दिया था. इसका असर 200 से ज्यादा लोगों पर पड़ा था. इस फैसले के बाद कंपनी ने अपने मुंबई और नई दिल्ली को बंद करने का निर्णय लिया था, जिसे अब बंद कर दिया गया है. वहीं कंपनी का बेंगलुरु स्थित ऑफिस पहले की तरह संचालित होता रहेगा.

कंपनी ने क्यों बंद किए दो ऑफिस

एलन मस्क द्वारा कंपनी के टेकओवर के बाद ही इसके 50 फीसदी कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया था. मस्क ने ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था. इसके बाद से अपनी रकम की वसूली के लिए लगातार कंपनी के खर्च को कम करने की कोशिश कर रहे हैं. मस्क ने सबसे पहले कंपनी के उस समय के सीईओ पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) को नौकरी से निकाल दिया था. इसके अलावा उन्होंने कंपनी और भी कई टॉप अधिकारियों को फायर किया था.

साल के अंत तक सुधरेंगे हालात

छंटनी के शिकार हुए कर्मचारियों को मस्क ने ईमेल करके कहा था कि यह एक मुश्किल फैसला था, लेकिन कंपनी के हालात को सुधारने के लिए यह जरूरी था. इसके साथ ही जनवरी 2023 में मस्क ने उम्मीद जताई थी कि साल 2023 के अंत तक ट्विटर के हालात में कुछ बेहतर हो सकते हैं. ध्यान देने वाली बात ये है कि मस्क लगातार कंपनी की कमाई को बढ़ाने के लिए नए तरीके खोज रहे हैं. उन्होंने ब्लू टिक पाने के लिए ‘पेड ब्लू सब्सक्रिप्शन’ जैसे नये फीचर भी लॉन्च किए हैं. 

ये भी पढ़ें-

paisa reels

एयर इंडिया खरीदेगी 370 और विमान! इंडिगो सहित बाकी एयरलाइंस भी दे सकती हैं 1200 विमानों के ऑर्डर – CAPA

#Twitter #Shuts #Delhi #Mumbai #Offices #India #Employees #Work #Home

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button