भारत

Twitter Limits SMS Based Two Factor Authentication To Twitter Blue Tick Members


Twitter Two Factor Authentication: ट्विटर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. माना जा रहा है कि ट्विटर एसएमएस टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन के लिए चार्ज करना शुरू कर देगा. केवल ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स को टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन के कम से कम सुरक्षित फॉर्म का इस्तेमाल करने का विशेषाधिकार मिलेगा. 

ट्विटर सपोर्ट की तरफ से ट्वीट किया गया है कि 20 मार्च 2023 से केवल ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर अपने टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को उपयोग कर सकेंगे. बाकी यूजर्स को 2FA के लिए ऑथेंटिक एप या सिक्योरिटी की (Security Key) का इस्तेमाल करना होगा. 

‘लोगों को सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध’

ट्विटर सपोर्ट कहा कहना है कि वह ट्विटर पर लोगों को सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इसलिए लोगों के अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) दिया जाता है. लॉग इन करने के लिए केवल एक पासवर्ड के बजाय अब 2FA के तहत यूजर्स को एक कोड दर्ज करने या सिक्योरिटी की का उपयोग करने की आवश्यकता होती है.  

क्या है टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन? 

टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन यह सुनिश्चित करने में मदद करता है कि आप और केवल आप ही अपने अकाउंट तक पहुंच सकते हैं. ट्वीटर अब तक 2FA के तीन तरीकों की पेशकश कर चुका है. इसमें टेक्स्ट मेसेज, ऑथेंटिकेशन एप और सिक्योरिटी की शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें: 

IndiGo Expansion Plan: यूरोप के आसमान में इंडिगो की छलांग! टर्किश एयरलाइन से साझेदारी कर एयरबस-बोइंग को दिया 500 विमानों का ऑर्डर


#Twitter #Limits #SMS #Based #Factor #Authentication #Twitter #Blue #Tick #Members

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button