Twitter CEO Elon Musk Give Big Blow To Blue Tick Users Know What Should Do First

Elon Musk : ट्विटर को पिछले साल 44 अरब डॉलर में खरीदने के बाद एलन मस्क (Elon Musk) ने कई बदलाव किए हैं. कर्मचारियों को ट्विटर (Twitter Employees) से निकालने से लेकर ब्लू वेरिफिकेशन (Twitter Verification) के नियमों में बदलाव तक कई छोटे-बड़े बदलाव किए गए हैं. इसके अलावा, मस्क ने ब्लू टिक के अलावा ट्विटर पर अलग-अलग रंग के टिक पेश किए हैं, जिसके लिए ट्विटर यूजर्स को हर महीने पैसे देने होते हैं. अब एलन मस्क ने ब्लू टिक रखने वालों को एक और बड़ा झटका दिया है.
एलन मस्क ने ब्लू टिक के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान पेश किया था और कहा था कि ये प्लान सिर्फ उन्हीं के लिए लागू होगा, जो हर महीने पैसा देंगे. हालांकि अभी तक बिना चार्ज दिए ब्लू टिक की सुविधाएं दी जा रही थीं, लेकिन एलन मस्क ने अब इसे छीनने की तैयारी कर ली है और जल्द ही ब्लू टिक यूजर्स (Blue Tick) के अकाउंट से हट जाएंगे.
एलन मस्क ने क्या कहा
एलन मस्क से एक यूजर्स ने सवाल पूछा कि जिन लोगों को फ्री में ब्लू टिक मिला है, उनका क्या होगा? एलन मस्क ने अपने जवाब में कहा कि ऐसे यूजर्स से जल्द ही ब्लू टिक वापस ले लिया जाएगा और ये यूजर्स ब्लू टिक सुविधाओं का उपयोग नहीं कर पाएंगे. हालांकि अगर ये दोबार ब्लू टिक पाना चाहते हैं तो मंथली चार्ज पे करना होगा.
कितना देना होगा हर महीने चार्ज
अगर ट्विटर पर कोई यूजर्स ब्लू टिक रखना चाहता है तो उसे हर महीने चार्ज देने होंगे. ऐप यूजर्स को ब्लू टिक रखने के लिए हर महीने 900 रुपये का चार्ज देना होगा. वहीं वेब यूजर्स को हर महीने 650 रुपये का चार्ज देना होगा. ट्विटर ने वेब यूजर्स के लिए सालाना प्लान भी पेश किया है, जिसके लिए इन्हें 6,800 रुपये का चार्ज देना होगा.
एलन मस्क के पास इतनी संपत्ति
बता दें कि ट्विटर के खरीदने के बाद से ही एलन मस्क को काफी नुकसान हुआ है. एलन मस्क अभी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं, जिनकी कुल संपत्ति 178 अरब डॉलर है. एलन मस्क ट्विटर और टेस्ला कंपनी के सीईओ हैं.
ये भी पढ़ें
#Twitter #CEO #Elon #Musk #Give #Big #Blow #Blue #Tick #Users