Turkiye Earthquake Operation Resucuer Pull Out Six Year Old Girl After More Than 150 Hour

Turkiye Earthquake: तुर्किए (Turkiye) और सीरिया (Syria) में आए विनाशकारी भूकंप के बाद से बचाव कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है. भयानक भूकंप की वजह से हर तरफ मलबों का अंबार लगा हुआ है. भूकंप प्रभावित क्षेत्र में दुनिया भर के लगभग 84 देशों के लोग बचाव कार्य के लिए पहुंचे हुए हैं. तुर्किए और सीरिया में भूकंप की वजह से अब तक 36 हजार लोगों की मौत हो चुकी है.
सोमवार (13 फरवरी) को स्थानीय जगह से एक मंत्री और मीडिया रिपोर्टों के हवाले से जानकारी दी गई कि दक्षिणी तुर्किए के अदियामन शहर में एक अपार्टमेंट ब्लॉक के मलबे से मिरे नाम की एक लड़की को जिंदा बाहर निकाला गया, जिस लड़की को बाहर निकाला गया वो पिछले 178 घंटों से मलबे के नीचे दबी हुई थी. उसकी उम्र मात्र 6 साल ही थी.
बे लोगों को निकालने का काम चल रहा है
ब्रॉडकास्टर सीएनएन तुर्किए ने कहा कि लड़की मात्र 6 साल की थी और बचावकर्ता भी उसकी बड़ी बहन तक पहुंचने के करीब थे. हालांकि, तुर्किए के परिवहन मंत्री आदिल करिश्माईलोग्लू ने पहले कहा था कि लड़की की उम्र चार साल ही थी. तुर्किए और सीरिया में मलबे के नीचे दबे लोगों को निकालने का काम चल ही रहा है. भूकंप की वजह से तुर्किए में कम से कम 31,643 लोग और सीरिया में 4,614 लोग मारे गए हैं.
53 लाख लोग बेघर हो सकते हैं
संयुक्त राष्ट्र के सहायता प्रमुख मार्टिन ग्रिफिथ ने कहा कि बचाव कार्य खत्म होने के कगार पर है. हाल ही में इजरायल, जर्मनी और ऑस्ट्रिया के लोग वहां से सुरक्षा कारणों की वजह से जा चुके है. संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि भूकंप के बाद सीरिया में 5.3 मिलियन (53 लाख) लोग बेघर हो सकते हैं. तुर्की और सीरिया में लगभग 900,000 लोगों को गर्म खाने की तत्काल जरूरत है. सीरिया में, संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, हयात तहरीर अल-शाम सशस्त्र समूह के साथ अनुमोदन मुद्दों की वजह से सरकार के कब्जे वाले क्षेत्रों से विद्रोही नियंत्रित क्षेत्र में सहायता रोक दी गई है.
#Turkiye #Earthquake #Operation #Resucuer #Pull #Year #Girl #Hour