दुनिया

Turkey Earthquake:From US To India, Global Powers Extend Aid, What Has Saudi Arabia Announced For Help To Turkiye | Turkiye Earthquake


Turkiye Earthquake Update: पश्चिमी एशिया के चार देश तुर्किए (पुराना नाम तुर्की), सीरिया, लेबनान और इजराइल सोमवार सुबह भूकंप से हिल गए. 12 घंटे में भूकंप के 3 बड़े झटके लगे. 2300 से ज्यादा लोगों की मौतें हुईं. सैकड़ों लोग मलबे में दब गए. इस तबाही के बाद तुर्किए की मदद करने के लिए दुनिया के कई देश आगे आए हैं. भारत वहां अपनी रेस्क्यू टीम और राहत सामग्री भेजेगा.

तुर्किए में तबाही, सऊदी अरब का आया बयान

इस्लामिक मुल्क सऊदी अरब ने भी तुर्किए के लोगों के प्रति संवेदनाएं जताते हुए एकजुटता व्यक्त की है. हालांकि, उसकी ओर से अभी किसी बड़ी मदद का ऐलान नहीं किया गया है. तुर्की में सऊदी अरब के दूतावास ने कहा है कि वह तुर्की के अधिकारियों के साथ मिलकर हालातों पर नजर बनाए हुए है.

सऊदी अरब और तुर्किए के बीच राजनयिक संबंध उतने अच्‍छे नहीं रहे हैं, जितने कि उनके अन्‍य इस्‍लामिक देशों के साथ हैं. इन दोनों के बीच खुद को ‘पक्‍का इस्‍लामी मुल्‍क’ साबित करने की होड़ रही है. ऐसे में दुनिया की नजरें इस बात पर हैं कि तुर्किए के संकट की घड़ी में सऊदी अरब ने मदद का क्या एलान किया है. 

‘दुखद घटनाओं पर है बारीकी से नज़र’

सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने आज अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा, “वे तुर्कीए और सीरिया में दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं पर बारीकी से नजर रख रहे हैं.” बयान में आगे कहा गया, “सऊदी अरब तुर्कीए और सीरियाई लोगों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करता है और अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता है कि घायल शीघ्र स्वस्थ हों.”

सऊदी का अपने लोगों की सुरक्षा पर ध्यान

तुर्कीए में सऊदी अरब के दूतावास के एक अधिकारी ने कहा कि भूकंप के बाद वे यह भी जानने की कोशिश कर रहे हैं कि भूकंप में किसी सऊदी नागरिक की तो जान नहीं गई. अंकारा स्थित सऊदी दूतावास ने कहा कि उसे अब तक सऊदी के नागरिकों की मौतों की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है, लेकिन इस तरह की किसी भी जानकारी के लिए वह तुर्की के अधिकारियों के साथ संपर्क करना जारी रखेगा.

यह भी पढ़ें: भूकंप से थर्राए तुर्किए में डॉक्टरों के साथ NDRF की टीमें भेजेगा भारत, जानिए कौन-कौन से देश मदद को आए आगे


#Turkey #EarthquakeFrom #India #Global #Powers #Extend #Aid #Saudi #Arabia #Announced #Turkiye #Turkiye #Earthquake

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button