मनोरंजन

Tu Jhoothi Main Makkaar Box Office Collection Cross 100 Crore Ranbir Kapoor These Movies Also Do That Check List


Ranbir Kapoor 100 Crore Movies On Box Office: बॉलीवुड के दमदार एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ (Tu Jhoothi Main Makkaar) का बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम है. जिसके चलते ‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने रिलीज के 11 दिन में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ से पहले रणबीर कपूर की ये फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी हैं. 

बर्फी 

सुपरस्टार रणबीर कपूर की फिल्म बर्फी एक शानदार मूवी है. इस फिल्म में रणबीर कपूर, एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और इलियाना डी क्रूज लीड रोल में मौजूद हैं. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर की बर्फी ने बॉक्स ऑफिस पर 112.15 करोड़ की शानदार कमाई की है. 

ये जवानी है दिवानी 

रणबीर कपूर और सुपरस्टार दीपिका पादुकोण की फिल्म ये जवानी है दिवानी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. रणबीर और दीपिका की इस बेहतरीन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 188.57 करोड़ का कारोबार किया है. 

ऐ दिल है मुश्किल

फिल्म निर्माता करण जौहर के धर्मा प्रोडेक्शन के बैनर तले बनी रणबीर कपूर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ उनके करियर की शानदार फिल्मों में से एक मानी जाती है. इस फिल्म की कहानी को दर्शकों ने काफी पसंद किया. बता दें कि रणबीर कपूर की ऐ दिल है मुश्किल ने भी बॉक्स ऑफिस पर 112.48 करोड़ की धमाकेदार कमाई की थी. 

संजू 

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर के फिल्मी करियर में अगर किसी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई की है तो वो फिल्म ‘संजू’ है. दरअसल रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘संजू’ को फिल्म क्रिटिक्स के अलावा ऑडियंस की तरफ से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. जिसके चलते हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार संजय दत्त की बायोपिक संजू ने बॉक्स ऑफिस पर 342.53 करोड़ का कारोबार किया. 

ब्रह्मास्त्र

बीते साल रिलीज हुई रणबीर कपूर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. रणबीर की इस फिल्म ने बहुत कम समय में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर कुल 257.44 करोड़ का कलेक्शन किया. 

तू झूठी मैं मक्कार 

पिछले सप्ताह सिनेमाघरों में रिलीज हुई रणबीर कपूर की फिल्म  ‘तू झूठी मैं मक्कार’  सिनेमाघरों में जमकर धूम मचा रही है. जिसके चलते रणबीर स्टारर इस फिल्म ने रिलीज के 11 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 101.98 करोड़ का कारोबार कर लिया है. इसकी जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर दी है.

यह भी पढ़ें- तलाक के बाद Arbaaz Khan के साथ बेटे की परवरिश करना Malaika Arora के लिए नहीं था आसान, एक्ट्रेस ने सालों बाद तोड़ी चुप्पी


#Jhoothi #Main #Makkaar #Box #Office #Collection #Cross #Crore #Ranbir #Kapoor #Movies #Check #List

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button