भारत

Tripura Assembly Election 2023 Prime Minister Narendra Modi Visit Tripura On 11 February


Tripura Assembly Elections 2023: त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव (Tripura Assembly Elections) होने वाले हैं. इसके प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शनिवार (11 फरवरी) को त्रिपुरा जाएंगे. यहां पीएम मोदी दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. यह चुनावी सभा त्रिपुरा के अंबासा और गोमती में होगी. राज्य में 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 16 फरवरी को मतदान होना है. 

मुख्यमंत्री माणिक साहा, बीजेपी के राज्य चुनाव प्रभारी महेश शर्मा और पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष राजीव भट्टाचार्य यहां महाराजा बीर बिक्रम (एमबीबी) एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री की अगवानी करेंगे. उन्होंने बताया कि मोदी धलाई जिले के अंबासा में दोपहर 12 बजे के आसपास पहली रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद दूसरी रैली को गोमती में अपराह्न तीन बजे संबोधित करने की संभावना है. 

बीजेपी कर रही ताबड़तोड़ रैलियां

राज्य में लगातार बीजेपी के कई बड़े चेहरे चुनावी प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं. केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने भी त्रिपुरा में दो रैलियां और एक रोड शो किया था. यूपी के मख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी यहां जमकर प्रचार कर चुके हैं. राज्य में इस वक्त राजनीतिक माहौल चरम पर है. 

16 फरवरी को होना है चुनाव 

त्रिपुरा में 60 सीटों पर 16 फरवरी को चुनाव होना है. जबकि मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को मतदान होना है. तीनों राज्यों के लिए वोटों की गिनती एक साथ दो मार्च को होगी. बीजेपी ने 55 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं, जबकि बाकी पांच सीटें अपने गठबंधन इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (IPFT) के लिए छोड़ी हैं. 

बीजेपी का चुनावी घोषणा पत्र 

इससे पहले बीजेपी (BJP) ने गुरुवार (9 फरवरी) को अपना संकल्प पत्र (घोषणापत्र) जारी किया था. राज्य की सत्ता में लगातार दूसरी बार आने के लिए पार्टी की ओर से कई लोक लुभावन वादे किए गए. चुनावी घोषणा पत्र में आर्थिक कमजोर वर्ग के लोगों, महिलाओं, छात्र-छात्राओं, आदिवासी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों और किसानों पर फोकस किया गया है.

ये भी पढ़ें: 

Congress: कांग्रेस ने रायपुर अधिवेशन से पहले इन कमिटियों का किया गठन, जानिए कौन-कौन होगा शामिल

#Tripura #Assembly #Election #Prime #Minister #Narendra #Modi #Visit #Tripura #February

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button