भारत

Trans Couple Ziya Paval And Zahhad Blessed With Baby In Kerala Considered To Be First Such Case In India


Kerala Trans Couple Ziya Paval-Zahhad Blessed With Baby: केरल में एक ट्रांस कपल ने एक बच्चे को जन्म दिया है. माना जा रहा है कि देश में पहली बार ऐसा हुआ है. हाल में ट्रांस कपल जिया और जहाद ने सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी की तस्वीरें शेयर की थीं. 

बच्चे का जन्म एक सरकारी अस्पताल में हुआ है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, जिया पवल ने जानकारी दी कि बच्चे का जन्म सुबह साढ़े नौ बजे सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सिजेरियन सेक्शन के माध्यम से हुआ. जिया ने बताया कि बच्चा और उनका पार्टनर जहाद दोनों स्वस्थ्य हैं. स्पष्ट कर दें कि डिलीवरी जहाद की हुई है. हालांकि, कपल ने नवजात शिशु की लैंगिक पहचान बताने से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल वे इसे सार्वजनिक नहीं करना चाहते हैं.

#Trans #Couple #Ziya #Paval #Zahhad #Blessed #Baby #Kerala #Considered #Case #India

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button