Tomato Price May Be Down Geople Get Relief From Expensive Vegetables Know Government Update

Vegetable Price in Delhi: पिछले कुछ समय से कुछ सब्जियों के दाम तेजी से बढ़े हैं. खासकर टमाटर की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है. एक किलो टमाटर की कीमत कुछ महीने पहले 10 से 20 रुपये पर थे, लेकिन अब यही रेट बढ़कर 80 से 100 रुपये प्रति किलोग्राम हो चुके हैं. इस बीच सरकार की ओर से एक अहम जानकारी सामने आई है.
उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने शुक्रवार को कहा कि देश में टमाटर की बढ़ती कीमतों के बीच सरकार ने अगले पखवाड़े में सब्जी की कीमतें स्थिर होने की उम्मीद है. हिमाचल प्रदेश के सिरमौर और सोलन के अलावा कर्नाटक से सब्जियों की आपूर्ति होने से दिल्ली में इसकी कीमतों पर असर देखने को मिलेगा और फिर देश के कई हिस्सों में टमाटर समेत सब्जियों के दाम कम होने की उम्मीद है.
क्यों बढ़ी टमाटर की कीमतें
रोहित कुमार ने कहा कि टमाटर की कीमत में बढ़ोतरी के लिए मौसम जिम्मेदार है, जिसके अगस्त तक पूरी तरह से स्थिर होने की उम्मीद है. हालांकि 15 दिनों में पहाड़ी राज्यों से आपूर्ति आने से इसके दाम कम या स्थिर हो सकते हैं. सचिव ने कहा कि इस साल उत्तरी क्षेत्रों में अनियमित मौसम की स्थिति के कारण परिवहन संबंधी समस्याएं और कोलार, कर्नाटक में सफेद मक्खी की बीमारी के कारण आपूर्ति संबंधी समस्याएं पैदा हुई हैं, जिसके कारण कीमतों में तेजी आई है.
जल्द टमाटर की कीमतें हो जाएंगी कम
वहीं हिमाचल प्रदेश ओर उत्तराखंड में भारी बारिश से टमाटर की फसल प्रभावित हुई है. इस कारण भी टमाटर की कीमतें बढ़ी हैं. उपभोक्ता मामलों के सचिव ने कहा है कि ऐसा हर साल होता है, क्योंकि बारिश के कारण परिवहन प्रभावित होता है. जल्द ही ये कीमतें कम हो जाएंगी.
कहां पर टमाटर कितने रुपये
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में टमाटर की खुदरा कीमतें 60 से 70 रुपये प्रति किलोग्राम हैं, जबकि उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में यह 120 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है. बिहार में भी टमाटर की यही कीमत है. गौरतलब है कि इससे पहले एक शीर्ष सरकारी अधिकारी ने कहा था कि टमाटर की कीमतों में उछाल एक अस्थायी मौसमी घटना है और कीमतें जल्द ही कम हो जाएंगी.
ये भी पढ़ें
मुकेश अंबानी की कंपनी विदेशी बैंकों से 1.5 अरब डॉलर तक का लेगी कर्ज, 5G नेटवर्क के लिए है खास प्लान
#Tomato #Price #Geople #Relief #Expensive #Vegetables #Government #Update