भारत

TMC MP Mahua Moitra Targeted Adani During Her Speech In Lok Sabha While Showing Birthday Cap


Mahua Moitra In Lok Sabha: तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा के संबोधन के दौरान मंगलवार (7 फरवरी) को लोकसभा (Lok Sabha) में जोरदार हंगामा हुआ. महुआ मोइत्रा अडानी ग्रुप (Adani Group) को लेकर हाल ही में जारी की गई हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर बोल रही थीं. उन्होंने अपनी स्पीच के दौरान बर्थडे कैप का भी इस्तेमाल किया. जब उन्हें बीजेपी (BJP) के सदस्यों ने बाधित किया तो उन्होंने ‘आपत्तिजनक’ शब्द का इस्तेमाल भी किया. 

महुआ मोइत्रा ने कहा कि आज जैसे ही कोई विपक्षी सांसद कुछ बोलता है तो सत्ता पक्ष वाले उसे बोलने नहीं देते. हम न चीन बोल सकते हैं, न बीबीसी, न मोरबी, न राफेल, यहां तक कि मोदी जी भी नहीं बोल सकते. विपक्षी सांसदों को वॉक आउट करने के लिए मजबूर किया जाता है. 

अडानी को लेकर बोला हमला

उन्होंने आगे कहा कि मैं इस देश में फिलहाल सबसे फेमस शख्स की बात करूंगी, ये पीएम मोदी नहीं हैं. इन मशहूर व्यक्ति का नाम ए से शुरू होता है और आई पर खत्म होता है, ये आडवाणी भी नहीं हैं. मैं उन्हें अपनी स्पीच के दौरान ए कहूंगी और उनके ग्रुप को ए-कंपनी कहूंगी. हमें बेवकूफ बनाया जाता है. मैं अपने साथ ये टोपी लेकर आई हूं, क्योंकि पूरे देश को इस व्यक्ति ने टोपी पहनाई है.

महुआ मोइत्रा के संबोधन के दौरान जोरदार हंगामा

तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के टोपी निकालने पर सदन में जोरदार हंगामा हुआ. टीएमसी सांसद ने इस बात पर भी सवाल उठाया कि हाल ही में अडानी समूह के एफपीओ को जांच रिपोर्ट पूरी किए बिना मंजूरी क्यों दी गई. उन्होंने अडानी समूह में कथित अनियमितताओं की गहन जांच की मांग करते हुए अपना भाषण समाप्त किया.

इस दौरान महुआ मोइत्रा की ओर से सदन के पटल पर एक ‘आपत्तिजनक’ शब्द का इस्तेमाल करने के बाद हंगामा और बढ़ गया. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने महुआ मोइत्रा की टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताई और उनसे माफी मांगने की मांग की. 

‘आपत्तिजनक’ शब्द का किया इस्तेमाल

लोकसभा में टीडीपी नेता के राम मोहन नायडू के भाषण के बीच महुआ मोइत्रा का ‘आपत्तिजनक’ शब्द माइक्रोफोन में रिकॉर्ड हो गया. तब स्पीकर ने कहा कि कुछ भी रिकॉर्ड में नहीं जाएगा. कुछ बहुत ही कठोर और आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है. मैं संसदीय कार्य मंत्री से पार्टी (टीएमसी) से बात करने के लिए कहूंगा.

इस बीच बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि वह लोकसभा में टीएमसी (TMC) पार्टी के नेता से बात करेंगे. जोशी ने कहा, “मैं उनसे माफी मांगने के लिए कहूंगा, लेकिन अगर वह ऐसा नहीं करती हैं तो यह उनकी संस्कृति है.”

ये भी पढ़ें- 

Rahul Gandhi In Lok Sabha: जहाज से फॉरेन पॉलिसी तक, अडानी को लेकर पीएम मोदी पर राहुल गांधी ने लगाई आरोपों की झड़ी | 10 बड़ी बातें

#TMC #Mahua #Moitra #Targeted #Adani #Speech #Lok #Sabha #Showing #Birthday #Cap

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button