भारत

TMC Leader Abhishek Banerjee Exclusive Interview Know What Said On Cut Money


Abhishek Banerjee Exclusive Interview: पश्चिम बंगाल की राजनीतिक गलियों में कट मनी शब्द खूब गूंजता है. बीजेपी की ओर से टीएमसी सरकार पर कट मनी लेकर ही सारे काम कराने के आरोप लगाए जाते हैं. आखिर यह कटमनी होता क्या है? इसका जवाब खुद टीएमसी के महासचिव और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने दिया. 

ABP न्यूज ने अभिषेक बनर्जी से बातचीत के दौरान पूछा कि कट मनी क्या है? यह आरोप क्या है? इस सवाल के जवाब में अभिषेक बनर्जी ने कहा, “कट मनी के आरोप लगाने वाले ही उसको जस्टिफाई कर सकते हैं. उनके हाथ में सारी एजेंसियां हैं, उन आरोपों को साबित करके दिखाएं. यदि इसमें कोई भी शामिल हो, तो उसे सीधे जेल की सलाखों के पीछे भेजें.” 

‘डबल इंजन की सरकार डबल चोरी है’

इस दौरान अभिषेक बनर्जी ने दावा किया कि बीजेपी की राज्य सरकारों और विपक्ष के राज्य सरकारों के लिए अलग-अलग नियमों का पालन होता है. उन्होंने कहा, “गुजरात में कोई ED रेड नहीं होती है. मध्य प्रदेश और असम में बीजेपी की सरकार है इसलिए वहां भी कोई ईडी की रेड नहीं पड़ती.” उन्होंने दावा किया कि मेघालय में अवैध तरीके से कोल माइनिंग चलती है. इसके बाद भी ईडी की रेड नहीं होती. अभिषेक बनर्जी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, “इनकी डबल इंजन की सरकार असल में डबल चोरी है.” 

2024 की तैयारियों पर क्या बोले अभिषेक?

2024 की तैयारियों को लेकर अभिषेक बनर्जी ने साफ कहा, “हमारी तैयारी पूरी है. TMC पूरी तरह से तैयार है, बाकि का वह कुछ नहीं कह सकते.” अपनी तैयारियों और अपनी सरकार की खूबियों को गिनाते हुए उन्होंने कहा, “टीएमसी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसमें बीजेपी से नेता आ रहे हैं. बीजेपी के विधायकों के अलावा उनके सांसद भी टीएमसी ज्वाइन कर रहे हैं.” डराने वाली राजनीति पर उन्होंने कहा, “ED-CBI से बंगाल पुलिस ज्यादा ताकतवर नजर आ रही है.” उन्होंने साफ कहा कि यह बीजेपी का कहना है. 

बंगाल मॉडल की परिभाषा बताई

उन्होंने कहा, “उनके हिसाब से ED-CBI से ज्यादा डराने-धमकाने का काम यदि कोई कर पा रहा है, तो वह बंगाल पुलिस है.” उन्होंने कहा, “यही बंगाल मॉडल है और यही बंगाल मॉडल अब पूरे देश को चाहिए.”

ये भी पढ़ें-Shivsena Row: ‘हमारा धनुष चोरी हो गया है लेकिन मानुष हमारे साथ’- PM और चुनाव आयोग पर बरसे उद्धव ठाकरे

#TMC #Leader #Abhishek #Banerjee #Exclusive #Interview #Cut #Money

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button