मनोरंजन

The Vaccine War Box Office Collection Day 6 Vivek Agnihotri Film May Earn 0.85 Crore On Tuesday Sixth Day


The Vaccine War Box Office Collection Day 6: विवेक अग्निहोत्री की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास परफॉर्मेंस देती नहीं दिख रही है. फिल्म 28 सितंबर को कॉमडी ड्रामा फिल्म ‘फुकरे 3’ के साथ सिनेमागरों में रिलीज हुई थी. ‘द वैक्सीन वॉर’ अपनी रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर स्लो दिख रही है और अब रिलीज के 6 दिन बाद भी उसकी परफॉर्मेंस में कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है.

‘द वैक्सीन वॉर’ ने अपनी रिलीज के 5वें दिन 1.56 करोड़ का कलेक्शन किया था. वीकेंड पर भी फिल्म ने 4 करोड़ कमाए थे. लेकिन रिलीज के 6ठें दिन फिल्म 1 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘द वैक्सीन वॉर’ 6ठें  0.85 करोड़ रुपए का कारोबार करेगी और इसी के साथ विवेक अग्निहोत्री की फिल्म का टोटल कलेक्शन 8.16 करोड़ हो जाएगा.


‘द वैक्सीन वॉर’ का डे-वाइज कलेक्शन
Day 1- 0.85 करोड़
Day 2- 0.9 करोड़
Day 3- 1.75 करोड़
Day 4- 2.25 करोड़
Day 5- 1.56 करोड़
Day 6- 0.85 करोड़
कुल- 8.16 करोड़

‘फुकरे 3’ के आगे पस्त हुई ‘द वैक्सीन वॉर’
बता दें कि ‘द वैक्सीन वॉर’ कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘फुकरे 3’ के साथ थिएटर्स में रिलीज हुई थी. ‘द वैक्सीन वॉर’ के कलेक्शन को देखकर कहा जा रहा है कि फिल्म क्लैश का खामियाजा भुगत रही है. दरअसल जहां रिलीज के 6ठें दिन ‘द वैक्सीन वॉर’ 0.85 करोड़ कमा सकती है तो वहीं ‘फुकरे 3’ कुल 5 करोड़ की कमाई कर सकती है. इतना ही नहीं फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो जहां ‘द वैक्सीन वॉर’ ने 6 दिनों में कुल 8.16 करोड़ कमाए हैं तो वहीं ‘फुकरे 3’ टोटल 60.17 करोड़ रुपए कमा चुकी है.

ऐसी है ‘द वैक्सीन वॉर’ की कहानी
‘द वैक्सीन वॉर’ की कहानी की बात करें तो फिल्म वैक्सीन के विकास के पीछे इंडियन साइंटिस्ट्स के स्ट्रगल के बारे में बात करती है और पर्दे के पीछे चली गई कई कहानियों को भी दिखाती है. फिल्म में नाना पाटेकर और पल्लवी जोशी समेत कई स्टार्स अहम किरदार अदा करते दिखाई दिए हैं.

ये भी पढ़ें: Fukrey 3 Box Office Collection Day 6: बॉक्स ऑफिस पर Fukrey 3 का कब्जा, बेहद बुरी हालत में Jawan, जानें मंगलवार की कमाई के आंकड़े


#Vaccine #War #Box #Office #Collection #Day #Vivek #Agnihotri #Film #Earn #Crore #Tuesday #Sixth #Day

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button