मनोरंजन

The Kerala Story में आसिफा का किरदार निभाने वाली सोनिया ने साझा किए अनुभव, कहा- फिल्म का एक-एक सीन हकीकत


हरिकांत शर्मा/आगरा. किरदार दमदार होना चाहिए. इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि आप हीरोइन के रोल में हैं या विलेन के. आसिफा का किरदार मैंने खुद चुना. फिल्म द केरला स्टोरी (The Kerala Story) में आसिफा का निगेटिव रोल निभाने वाली उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) की रहने वाली सोनिया बालानी (Sonia Balani) अपने शहर में थीं. उन्होंने कहा कि सोनिया बालानी और द केरला स्टोरी की आसिफा में जमीन-आसमान का अंतर है. मैं उत्तर भारत की हूं और पूजा-पाठ करती हूं, सकारात्मक विचारों को महत्व देती हूं. लेकिन आसिफा मलयाली बोलती है, नमाज पढ़ती है और उसकी सोच भी साजिश के तहत निश्चित उद्देश्यों से जुड़ी हुई है.

मेरे लिए ऐसे किरदार को निभाना बहुत कठिन था, जो आप नहीं हैं. थोड़ी बहुत धमकियां भी मिल रहीं हैं, जो लोगों से मिल रहे अपार प्रेम से ज्यादा ताकतवर नहीं है. मुस्लिम लड़कियां भी फिल्म के लिए पॉजिटिव कमेंट दे रही हैं.

समाज में जागरूकता ला रही है फिल्म

आपके शहर से (आगरा)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

जयपुर हाउस स्थित जय झूलेलाल भवन में पत्रकारों से बात करते हुए फिल्म की अपार सफलता के जवाब में सोनिया बालानी ने कहा कि हमारा उद्देश्य 100-200 करोड़ रुपये कमाना नहीं था, बल्कि उस सच्चाई को दिखाना था जो केरल की बेटियों ने झेली है. भारत में लोग कानूनी रूप से अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन कर सकते हैं, लेकिन ब्रेन वॉश कर के या किसी दबाव में धर्म परिवर्तन करना गलत है. यह फिल्म आतंकवाद और आईएसआईएस के विरोध में है, किसी धर्म के नहीं. उन्होंने कहा कि फिल्म में दिखाई गई एक-एक बात सच्ची है.

उन लड़कियों की स्टोरी जिनके साथ हुई है घटना

सोनिया ने बताया कि हाल ही में मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में केरल से आई कुछ लड़कियों ने हिस्सा लिया था. उनके साथ यह सच में हुआ था. उन्होंने बताया कि 7,000 लोग उनके आश्रम में इस बात की शिकायत कर चुके हैं कि उन्हें जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराया गया था. उनके साथ कुछ गलत भी हुआ था. मैं इंस्टाग्राम पर उस लड़की का वीडियो अपलोड करूंगी. उसने मुझे बताया कि आसिफा ने जिस तरह से अपनी सहेलियों का ब्रेन वॉश किया, जो-जो बोला ठीक वैसे ही उसका भी ब्रेन वॉश किया गया था.

उन्होंने कहा कि बाहर पढ़ाई करने जाने वाले, विशेष कर लड़कियों में इतनी समझ और जागरुकता होनी चाहिए कि कोई उन्हें बहला-फुसला कर उनका ब्रेन वॉश न कर सके. ऐसी घटनाओं से बचने के लिए माता-पिता का अपने बच्चों के साथ लगातार जुड़े रहना बहुत जरूरी है. अब मैं यह नहीं सोचती कि मेरा निगेटिव किरदार देखकर लोग क्या कहेंगे. एक कलाकार होने के नाते मेरी एक्टिंग में दम होना चाहिए. वो समय भी गया जब लोग सिर्फ स्टार कास्ट देखकर फिल्म देखते थे. कंट्रोवर्सी से भी फिल्म नहीं चलती. अब फिल्म के विषय का दमदार होना जरूरी है.

अटल बिहारी वाजपेई और इरफान खान हैं पसंद

फिल्म पर हो रही राजनीति को लेकर जब उनसे पूछा गया कि आपको कौन से पॉलिटिशियन पसंद हैं? तो सोनिया बालानी का जवाब था कि उन्हें अटल बिहारी वाजपेयी उन्हें पसंद थे. इसके अलावा, एक्टर में तौर पर उन्हें इरफान खान का काम काफी पसंद था. उनकी हॉबी में डांसिंग, सिंगिंग और एक्टिंग करना शुमार है.

Tags: Agra news, Conversion case, Love jihad, Up news in hindi

#Kerala #Story #म #आसफ #क #करदर #नभन #वल #सनय #न #सझ #कए #अनभव #कह #फलम #क #एकएक #सन #हककत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button