Tata Group Closes In On Deal To Become First Indian Apple IPhone Manufacturer In India

Apple iPhone Manufacturing: भारत की प्रतिष्ठित कंपनियों में से एक का टाटा समूह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने वाला है. टाटा समूह आईफोन बनाने के लिए एप्पल के साथ साझेदारी करने वाली है. टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अगस्त 2023 तक इस डील को एप्पल के साथ फाइनल कर सकती है. अगर ऐसा तो है तो टाटा पहली ऐसी भारतीय कंपनी होगी जो आईफोन बनाएगी.
कितने में होगी डील?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा समूह कर्नाटक में स्थित विस्ट्रॉन कॉरपोरेशन की फैक्ट्री खरीद सकता है. ऐसे में इस फैक्ट्री की कीमत 60 करोड़ डॉलर से अधिक है. इसके साथ ही इस फैक्ट्री में कुल 10,000 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं. ध्यान देने वाली बात ये है कि इस फैक्ट्री में आईफोन 14 के मॉडल को एसेंबल करने का काम किया जा रहा है. ऐसे में अगर यह डील पूरी हो जाती है तो टाटा ग्रुप के लिए भविष्य में मील का पत्थर साबित हो सकता है.
टाटा समूह के सामने है कई चुनौतियां
गौरतलब है कि विस्ट्रॉन कॉरपोरेशन ने वित्त वर्ष 2023-24 तक 1.8 अरब डॉलर के आईफोन को असेंबल करने का वादा किया है ताकि उसे सरकार द्वारा विशेष छूट मिल सकें. इसके साथ ही कंपनी का यह भी प्लान है कि वह अपने वर्कफोर्स को अलगे साल तक तीन गुना तक कर देगी. ऐसे में अगर टाटा समूह इस फैक्ट्री को टेकओवर करती है तो उसे विस्ट्रॉन के द्वारा किए गए सभी वादों को पूरा करके दिखाना होगा.
एप्पल चीन पर कम कर रहा निर्भरता
इस खबर पर पूछे जाने पर टाटा, विस्ट्रॉन और एप्पल तीनों ने ही किसी तरह की सफाई देने से साफ इनकार कर दिया है. ध्यान देने वाली बात ये है कि एप्पल पिछले कुछ महीनों से लगातार चीन पर अपनी निर्भरता कम करते हुए भारत में आईफोन के प्रोडक्शन और असेंबलिंग पर जोर दे रहा है. ऐसे में इसका असर भी दिख रहा है और जून में खत्म हुई तिमाही तक भारत से 50 करोड़ डॉलर से अधिक के आईफोन का एक्सपोर्ट किया गया है. वहीं ताइवान की कंपनी Foxconn और Pegatron ने भी अपने आईफोन उत्पादन में बढ़त की है.
ये भी पढ़ें-
#Tata #Group #Closes #Deal #Indian #Apple #IPhone #Manufacturer #India