भारत

Tamil Nadu Murder Case Husband Stabbed His Wife 8 Times One After The Other People Remained Spectators The Victim Died


Tamil Nadu Murder Case: तमिलनाडु में एक शख्स ने पत्नी को चाकू से गोद कर मौत के घाट उतार दिया है. मामला वेल्लोर (Vallore) इलाके का है जहां ये शख्स जिसकी पहचान जयशंकर (Jaishankar) नाम से हुई है उसने बीच सड़क इस घटना को अंजाम दिया. हत्या की पूरी वारदाद सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में कैद हो गई जिसमें घटनास्थल पर मौजूद भीड़ तमाशबीन बनी दिखाई दी. 

दरअसल, पुनिया नाम की महिला जूते की प्राइवेट कंपनी में काम करती थी. सोमवार (24 जनवरी) की रात पुनिता अपना काम खत्म कर घर लौट रही थी कि इसी दौरान उसका पति जयशंकर सड़क पर मिला और एक के बाद एक चाकू से वार कर दिया. इस दौरान लोग आसपास से गुजरते दिखाई दिए लेकिन किसी ने आरोपी को रोकने की कोशिश नहीं की.

कुल 8 बार चाकू से हमला…

सामने आयी सीसीटीवी फुटेज में आरोपी जयशंकर ने पहले एक बार… फिर दूसरी बार… तीसरी बार… चौथी बार और कुल 8 बार पत्नी पर चाकू से हमला किया. इस दौरान पुनिता ने खुद को बचाने की भी कोशिश की लेकिन चाकू द्वारा हमले से वो गंभीर रूप से घायल हो गई और सड़क पर ही गिर गई. फुटेज में आरोपी मौके फरार होते हुए भी दिखाई दे रहा है.

news reels

  

जांच में जुटी पुलिस

आरोपी के चले जाने के बाद आसपास मौजूद कुछ लोग पीड़ित महिला के पास जाते दिखाई दिए और उसे आनन-फानन में अम्बुर सरकारी अस्पताल में भर्ती करया गया. ताजा जानकारी के मुताबिक, गंभीर रूप से घायल होने के चलते इलाज के दौरान पुनिता ने दम तोड़ दिया है. वहीं, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अब वेल्लोर पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है.  

यह भी पढ़ें.

MCD Mayor Election: ‘एल्डरमेन’ ही लेंगे पहले शपथ, पीठासीन अधिकारी बोलीं- AAP ने विरोध किया तो होगा नुकसान

#Tamil #Nadu #Murder #Case #Husband #Stabbed #Wife #Times #People #Remained #Spectators #Victim #Died

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button