मनोरंजन

Tamannah Bhatia Breaks Silence On Bold Scenes In Lust Stories 2 And Jee Karda Said Surprised To See That People Were Judging


Tamanna Bhatia On Lust Scene: तमन्ना भाटिया इन दिनों उनकी हाल ही में रिलीज हुई ओटीटी सीरीज ‘लस्ट स्टोरीज 2’ को लेकर चर्चाओं में बनी हुई है. इस सीरीज में एक्ट्रेस ने अपने 18 साल पुराने कांट्रेक्ट को तोड़कर बोल्ड सीन दिए हैं. वहीं यही सीरीज है जिसने उन्हें और विजय वर्मा को करीब लाने का काम किया है. दोनों का रिश्ता काम के दौरान ही शुरु हुआ. अब एक्ट्रेस के पहली बार बोल्ड सीन देने को लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं. उनके कई फैंस उनके इस फैसले की आलोचना कर रहे हैं. जिसे लेकर अब तमन्ना ने जबाव दिया है.

लोग मेल एक्टर्स को जज नहीं करते – तमन्ना
मोजो स्टोरी के लिए बरखा दत्त को दिए इंटरव्यू में तमन्ना भाटिया ने अपने बोल्ड सीन्स पर बात की और कहा, वो ये देखकर काफी शॉक में थीं कि लोग उनके बोल्ड सीन करने को लेकर उन्हें पर्सनली आंक रहे थे. वहीं तमन्ना ने मेल एक्टर्स की बात करते हुए कहा कि उन्हें इस तरह के सीन करने पर कैसे पॉजिटिव रिस्पांस मिलता है. 

‘क्या में सीरियल किलर का रोल प्ले करुं तो वैसी बन जाऊंगी’
तमन्ना ने उन्हें मिल रहे कमेंट्स ‘क्या मजबूरी थी कि ये ऐसे सीन कर रही हैं.’ पर कहा, “मुझे ये वाकई अजीब लगा क्योंकि एक एक्ट्रेस के तौर पर अगर मैं एक सीरियल किलर का रोल प्ले करुं तो क्या मैं वैसी बन जाऊंगी?”


तमन्ना ने लैंगिक भेदभाव पर भी खुलकर बात की और कहा कि लोग किसी लड़की को जज करने में समय बर्बाद नहीं करते हैं. उन्होंने इस सदी में भी लोगों की मानसिकता पर हैरानी जताई.

दर्शकों की जरुरतों को करना चाहती हैं पूरा
इससे पहले तमन्ना ने बताया था कि वो दर्शकों की जरूरतों को पूरा करना चाहती हैं. इससे पहले दिए इंटरव्यू में तमन्ना ने कहा था, ‘तो मेरे लिए, ये एक ऐसी एक्ट्रेस बनने की जर्नी थी जो दर्शकों की जरुरतों को पूरा करती है. अब तक की जर्नी एक कलंक थी. मैं नहीं चाहती कि मेरे दर्शकों के साथ ऐसा कुछ हो क्योंकि अब उन्हें इस चीज की जरुरत नहीं है. मेरा ये भ्रम टूट गया है. इसलिए एक कलाकार के रूप में खुद को तलाशने और अलग-अलग रोल कर मैं अपने काम को एंजॉय कर रही हूं.’

यह भी पढ़ें: दिलीप कुमार की एनिवर्सरी पर Saira Banu ने किया इंस्टाग्राम पर डेब्यू, लिखी दिल छूने वाली शायरी


#Tamannah #Bhatia #Breaks #Silence #Bold #Scenes #Lust #Stories #Jee #Karda #Surprised #People #Judging

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button