Syria Devastating Earthquake Buildings Crushed Into Rubble Allepo Ground Report ANN

Syria Devastating Earthquake: सीरिया में भूकंप से भीषण तबाही हुई है. हर तरफ शव और मलबे के ढेर बिखरे पड़े हैं. सीरिया के अलेप्पो शहर में भी हालात काफी खराब हैं. प्रकृति की भीषण त्रासदी से ये शहर कराह रहा है. इस शहर में तीन तरफ विद्रोहियों की हुकूमत है और अंदर आपदा का बेहिसाब खौफ और दर्द है. एबीपी की टीम ने यहां पहुंचकर त्रासदी की दास्तां बताई. विद्रोहियों से घिरे Allepo के अल शालहीन में भूकंप (Earthquake) से काफी अधिक नुकसान हुआ है.
सीरिया (Syria) के इदलीब में विद्रोहियों के कब्जे वाली ज़मीन से कुछ ही दूरी पर भयानक बर्बादी हुई है. एक कतार से कई इमारतें जमींदोज हुई हैं और कई परिवार खत्म हो गए.
सीरिया में सिसकती जिंदगियां
सीरिया में तीन तरफ से विद्रोहियों की हुकूमत के बीच सिसकती जिंदगियां हैं. भूकंप की चोट से कराहते सीरिया के अलेप्पो शहर में एबीपी की टीम पहुंची. सीरिया के इदलीब के पास बेहद ही डेंजर जोन में आपदा की तस्वीर देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं. अलेप्पो में एबीपी के रिपोर्टर उस बिल्डिंग के मलबे के पास भी पहुंचे, जहां एक ही परिवार के 8 लोगों ने जान गंवाई है. विद्रोहियों से युद्ध में पहले ही इस शहर की कई बिल्डिंग जमींदोज हो चुकी हैं और अब आपदा का दर्द है.
सीरिया के अलेप्पो में भीषण तबाही
अलेप्पो शहर कभी सीरिया का गुरुर हुआ करता था. अब सिर्फ शोक का पर्याय बनकर रह गया है. दशकों तक यहां विद्रोही, आतंकी चोट करते थे. अब कुदरत ने ऐसी तबाही मचाई है कि पूरा शहर कांप रहा है. एबीपी की टीम ने कोने-कोने में जाकर त्रासदी की तस्वीरों को कैमरे में कैद किया. यहां बिखरे मलबों में किसी के बचने की संभावना अब न के बराबर है, लेकिन कई परिवार इस उम्मीद में शवों के मिलने का इंतजार कर रहे हैं कि कम से कम वो उनका अंतिम संस्कार कर सकें.
विद्रोहियों के चलते राहत कार्य में दिक्कत
सीरिया में विद्रोहियो से लड़ाई के चलते मलबा हटाना और मदद पहुंचाना काफी मुश्किल हो गया है. अलेप्पो के जिस इलाके में एबीपी की टीम पहुंची, वहां भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए कोई फूड पैकेट या राहत सामग्री नहीं दिखी. ऐसे में लोग जिंदगी बचाने के लिए जद्दोजहद करते दिख रहे हैं. हालांकि अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं यहां तक मानवीय राहत पहुंचाने के लिए रास्ता बनाने की कोशिश में जुटी हैं.
तुर्किए और सीरिया में 46 हजार से अधिक लोगों की जान गई है. सीरिया में अकेले 5800 से अधिक लोगों की मौत हुई और हजारों की संख्या में लोग बेघर हुए हैं.
ये भी पढ़ें: Antarctica Ice Melt: सावधान! 19 लाख SQ KM से ज्यादा पिघल गई अंटार्कटिका की बर्फ, जानें क्यों है खतरा?
#Syria #Devastating #Earthquake #Buildings #Crushed #Rubble #Allepo #Ground #Report #ANN