swara bhasker got married with boyfriend fahad ahmad shares first photo and video | स्वरा भास्कर ने बॉयफ्रेंड फहाद अहमद संग रचाई शादी, प्रोटेस्ट से शुरू हुआ था प्यार

swara bhasker got married with boyfriend fahad ahmad
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने आज अपने फैंस को अचानक एक बड़ा सरप्राइज दिया है। सोशल मीडिया पर स्वरा भास्कर ने वीडियो और तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड फहाद अहमद (Fahad Ahmad) संग शादी रचा ली है। फहाद अहमद (Fahad Ahmad) समाजवादी पार्टी के नेता है। स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) और फहाद अहमद (Fahad Ahmad) की पहली मुलाकात प्रोटेस्ट के दौरान हुई थी। स्वरा ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपनी पूरी लव स्टोरी की जर्नी दिखाई है।
स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) और फहाद अहमद (Fahad Ahmad) ने 6 जनवरी को स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत अपनी शादी रजिस्टर की है। शादी के बाद की एक तस्वीर में स्वरा रोती हुई भी नजर आ रही हैं। स्वरा ने वीडियो में एक प्यारी सी बिल्ली भी दिखाई है और उसके साथ बताया है कि ये ही दोनों को मिलवानी की वजह बनी थी। वहीं सोशल मीडिया पर स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) और फहाद अहमद (Fahad Ahmad) की शादी की खबर आते ही लोग कहने लगे हैं कि स्वरा की ‘पॉलीटिकल एंट्री’ हो गई है। बता दें कि स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर अपने बेबाक बयानों के चलते सुर्खियों में रहती हैं।
स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने वीडियो के साथ स्पेशल कैप्शन में लिखा, ‘कई बार आप दूर देखते हो और बड़ी चीजों पर फोकस करते हो जो शायद आपके बहुत ज्यादा नजदीक होती हैं। इसके बारे में आपको अंदाजा ही नहीं होता है। हम प्यार ढूंढ रहे थे, लेकिन हमें पहले दोस्ती मिली और उसके बाद हम दोनों एक-दूसरे से मिले। फहाद जिरार अहमद, तुम मेरे दिल में हो… दिल में उथल-पुथल है, पर यह सिर्फ तुम्हारा है।’
पृथ्वीराज सुकुमारन ने शेयर की बॉलीवुड के इस खान के साथ तस्वीर, कहा इंस्पिरेशन
#swara #bhasker #married #boyfriend #fahad #ahmad #shares #photo #video #सवर #भसकर #न #बयफरड #फहद #अहमद #सग #रचई #शद #परटसट #स #शर #हआ #थ #पयर