बिज़नेस

Stock Market Closes In Green Despite Profit Booking IN IT FMCG Sector Stocks As Reliance Ind Share Shines In Days Trade


Stock Market Closing On 10 July 2023: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखा गया. बैंकिंग आईटी एफएमसीजी सेक्टरों के शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिली है. हालांकि बाजार के रिलायंस इंडस्ट्री के शेयर ने थामे रखा. सेंसेक्स एक समय 355 और निफ्टी 100 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था. लेकिन आज के कारोबार के खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 64 अंकों की तेजी के साथ 65,344 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 24 अंकों के उछाल के साथ 19,355 अंकों पर बंद हुआ है.   

सेक्टर अपडेट 

आज के कारोबारी सत्र में मेटल्स, एनर्जी, इंफ्रा, ऑयल एंड गैस सेक्टर के स्टॉक्स तेजी के साथ बंद हुए. जबकि बैंकिंग ऑटो, आईटी, एफएमसीजी, रियल एस्टेट, मीडिया, हेल्थकेयर, फार्मा सेक्टर के स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए. मिड कैप और स्मॉल कैप के शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स के 30 शेयरों मे 9 शेयर तेजी के साथ और 21 गिरकर बंद हुए. जबकि निफ्टी के 50 शेयरों मे 16 स्टॉक तेजी के साथ और 34 गिरावट के साथ बंद हुए.  














इंडेक्‍स का नाम बंद होने का स्‍तर उच्‍च स्‍तर निम्‍न स्‍तर प्रतिशत बदलाव
BSE MidCap 28,871.75 29,079.61 28,818.38 -0.44%
BSE Sensex 65,390.76 65,633.49 65,246.40 0.17%
BSE SmallCap 33,038.94 33,251.35 32,987.75 -0.27%
India VIX 11.46 12.01 11.36 -0.61%
NIFTY Midcap 100 35,938.05 36,190.25 35,831.80 -0.38%
NIFTY Smallcap 100 11,054.15 11,172.25 11,042.50 -0.58%
NIfty smallcap 50 5,019.90 5,081.50 5,015.35 -0.71%
Nifty 100 19,239.80 19,316.90 19,213.50 0.03%
Nifty 200 10,175.40 10,214.65 10,159.30 -0.03%
Nifty 50 19,355.90 19,435.85 19,327.10 0.12%

चढ़ने – गिरने वाले शेयर्स 

आज बाजार में सबसे बड़ी तेजी देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्टॉक में रही. रिलायंस का शेयर 3.85 फीसदी के उछाल के साथ 2735 रुपये पर बंद हुआ है. इसके अलाना टाटा स्टील 3.32 फीसदी, जेएसडब्ल्यु स्टील 2.82 फीसदी, भारती एयरटेल 1.72 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ है. सबसे बड़ी गिरावट टाइटन में रही जिसका स्टॉक 3.13 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.  

निवेशकों को मामूली नुकसान 

बाजार के तेजी के साथ बंद होने के बावजूद शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज के ट्रेड में घटी है. बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 299.60 लाख करोड़ रुपये रहा है जो पिछले कारोबारी सत्र में 299.68 लाख करोड़ रुपये रहा था. यानि आज के कारोबार में निवेशकों की संपत्ति 8,000 करोड़ रुपये घटी है. 

ये भी पढ़ें 

Cyient DLM IPO: साएंट सीएलएम की स्टॉक एक्सचेंज पर धमाकेदार शुरुआत, निवेशकों को आईपीओ की लिस्टिंग पर 51 फीसदी का मुनाफा

#Stock #Market #Closes #Green #Profit #Booking #FMCG #Sector #Stocks #Reliance #Ind #Share #Shines #Days #Trade

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button