Sur movie fame lucky ali actress gauri karnik away from bollywood locked her social profile know reason

मुंबई. ‘कभी शाम ढले तू मेरे दिल में आ जाना…’ ये गाना तो आपने खूब बार सुना होगा. यह फिल्म भी आपको याद होगी, जिसमें सिंगर लकी अली ने अपनी आवाज का जादू सब पर बिखेरा था. हम बात कर रहे हैं साल 2002 में आई म्यूजिकल फिल्म ‘सुर: दि मैलोडी ऑफ लाइफ’ की. फिल्म में लकी अली के साथ गौरी कार्णिक नजर आई थीं. क्लाइमैक्स में उन पर फिल्माया गया गाना ‘कभी शाम…’ काफी हिट हुआ था और आज भी इसे सुना जाता है.
फिल्ममेकर तनुजा चंद्रा ने इस म्यूजिकल फिल्म को बनाया था. फिल्म में सिमोन सिंह, अचिंत कौर, एहसान खान, दिव्या दत्ता, हर्ष वशिष्ठ आदि कलाकार थे. फिल्म के जरिए गौरी को काफी फेम मिली थी लेकिन इसके बाद धीरे धीरे गौरी बॉलीवुड से दूर हो गईं और अब निजी जिंदगी में व्यस्त हैं.
मॉडलिंग से की शुरुआत
गौरी कार्णिक मूल रूप से मराठी और हिंदी एक्ट्रेस हैं. गौरी का जन्म 20 दिसम्बर 1977 को हुआ था. मॉडलिंग से कॅरियर शुरू करने के बाद गौरी 1999 से 2001 जी टीवी के शो ‘रिश्ते’ में नजर आई थीं. इसके बाद उन्होंने साल 2002 में फिल्म ‘सुर’ से बॉलीवुड में एंट्री की. फिल्म से गौरी को फेम तो मिली लेकिन उनकी झोली में अच्छी फिल्में नहीं आईं. इसके बाद वे साल 2009 में वे कन्नड़ फिल्म ‘करनजी’ में नजर आई थीं.
सोशल प्रोफाइल है लॉक
पहली फिल्म ‘सुर’ के बाद गौरी ने ‘प्रारम्भ’, ‘स्टॉप’, ‘हम जो कह ना पाए’ जैसी कुछ फिल्में की लेकिन वे खुद को बॉलीवुड में स्थापित नहीं कर सकीं. गौरी ने साल 2010 में फिल्ममेकर, राइटर सरीम मोमिन से शादी कर ली थी. इसके बाद उन्होंने खुद के फिल्मी दुनिया से अलग कर लिया. गौरी बहुत कम फिल्मी पार्टी में दिखती हैं. अमूमन वे चकाचौंध की दुनिया से दूर रहती हैं. गौरी ने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अपने दो बच्चों के साथ फोटो लगा रखी है लेकिन अपना अकाउंट लॉक किया हुआ है. गौरी फिलहाल अपने परिवार संग बिजी हैं और लाइमलाइट से दूर हैं. उधर, गौरी के पति सरीम ने भी अपना इंस्टाग्राम प्रोफाइल लॉक कर रखा है.
बता दें कि ‘कभी शाम ढले…’ को महालक्ष्मी ने गाया था. इस गाने को ‘नाटु नाटु’ फेम एमएम किरवानी ने संगीतबद्ध किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Entertainment Special, Lucky Ali
FIRST PUBLISHED : February 20, 2023, 08:53 IST
#Sur #movie #fame #lucky #ali #actress #gauri #karnik #bollywood #locked #social #profile #reason