मनोरंजन

Suniel Shetty Family React To KL Rahul Athiya Shetty Wedding Gifts Say All The Reports Absolutely Baseless And Not True


KL Rahul Athiya Shetty Wedding Gifts: क्रिकेटर केएल राहुल और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी की शादी 23 जनवरी को हो चुकी है. कपल की शादी की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. बताया जा रहा था कि सुनील शेट्टी ने वेडिंग गिफ्ट के तौर पर ने बेटी अथिया और दामाद केएल राहुल को 50 करोड़ का अपार्टमेंट दिया है. इसके अलावा कपल को सेलेब्स और रिश्तेदारों से करोड़ों रुपये के गिफ्ट मिले हैं, लेकिन अब सुनील शेट्टी के परिवार ने इन खबरों को गलत बताया है.

खबरों को बताया निराधार

एबीपी लाइव के साथ बातचीत में सुनील शेट्टी की फैमिली ने केएल राहुल और अथिया शेट्टी को मिले वेडिंग गिफ्ट को लेकर चल रही खबरों को निराधार बताया है. उन्होंने कहा कि ऐसी रिपोर्ट बेसलेस हैं और इसमें कोई भी सच्चाई नहीं है. हम प्रेस फ्रेटरनिटी से अनुरोध करते हैं कि सार्वजनिक डोमेन में ऐसी गलत जानकारी पब्लिश करने से पहले हमसे डिटेल्स कंफर्म कर लें.


रिपोर्ट के मुताबिक, अथिया शेट्टी और केएल राहुल हनीमून के लिए अभी नहीं जाएंगे या फिर जाएंगे तो उनके पास एक-दूसरे की कंपनी को एंजॉय करने के लिए बहुत कम टाइम होगा. 

क्या हनीमून पर जाएगा कपल? 

ईटाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि केएल राहुल को अगले कुछ दिनों में अपकमिंग आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के लिए तैयारी शुरू करनी पड़ सकती है . ऐसे में हो सकता है कि कपल के पास हनीमून के लिए ज्यादा टाइम ना हो. यह भी हो सकता है कि कपल बहुत कम समय के लिए हनीमून के लिए रवाना हो या फिर नहीं भी जा सकता है, जब तक कि केएल राहुल को क्रिकेट से लंबा ब्रेक ना मिले. 

आईपीएल को लेकर बिजी हैं केएल राहुल

सोर्स के अनुसार, यही वजह है कि केएल राहुल और अथिया शेट्टी हनीमन पर जाने को लेकर कोई निर्णय नहीं ले पा रहे हैं. केएल राहुल क्रिकेट में बहुत बिजी हैं और उनके लिए आईपीएल का हिस्सा बनना बहुत जरूरी है. रिपोर्ट की मानें तो सुनील शेट्टी आईपीएल के बाद अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी की रिसेप्शन पार्टी देंगे, जिसमें एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स इंडस्ट्री के दिग्गज सितारे शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें-Shah Rukh Khan On Republic Day: ‘देश के लिए क्या कर सकते हो…’ शाहरुख खान ने ‘पठान’ के अंदाज में फैंस को दी गणतंत्र दिवस की बधाई


#Suniel #Shetty #Family #React #Rahul #Athiya #Shetty #Wedding #Gifts #Reports #Absolutely #Baseless #True

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button